सौतन का स्वागत और Patralekha की चव्हाण निवास से होगी विदाई,Virat की बाहों में गिरेगी Sai

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 21 February: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो को नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मेकर्स भी लगातार नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं। खास बात तो यह है कि 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) अब सई भी चव्हाण हाउस में रहने के लिए पहुंच गई है। बीते दिन नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया था कि सवि गुंडों के हत्थे चढ़ जाती है, लेकिन सई उसे बचा लेती है। वहीं पत्रलेखा घरवालों के सामने विराट पर चिल्लाती है और बताती है कि सई यहां आई थी, जिसकी वजह से विनायक डर गया है। हालांकि नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
चव्हाण निवास में सई को देख बौखलाएगी पत्रलेखा
नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई को चव्हाण निवास में देखकर वह लड़ना शुरू कर देती है। वह सई पर इल्जाम लगाती है कि उसने सवि को बताया है कि विराट उसका असली पिता है। इतना ही नहीं, वह सई पर बेटे को छीनने का आरोप भी लगाती है। वहीं सई भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती और कहती है, "तुम कैसी मां हो, जो अपने ही बेटे के मन में नफरत घोलती है।"
पत्रलेखा की पोल खोलेगी सई
आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। सई सबके सामने पत्रलेखा की पोल खोलती है और बताती है कि तुमने ही विनायक के मन में जहर भरा कि मैं उसे छीनने वाली हूं। सई पत्रलेखा को ताना मारती है कि एक अच्छी मां अपने ही बच्चे को अगवा करती है। एक अच्छी मां अपने ही बेटे को भगाकर ले जाती है और साथ में बंदूक लेकर जाती है। सई विनायक की हालत के लिए पाखी को जिम्मेदार ठहराती है और कहती है, "मैं यहां उसे छीनने या हक जताने नहं आई हूं। मैं उसके मन में तुम्हारा भरा जहर निकालने आई हूं।"
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।