सौंदर्या शर्मा को डेट करने वाली खबर पर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी, सौंदर्या शर्मा को बताया 'छोटी बहन'

 
Shajid Khan

Sajid khan on Soundarya Sharma: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन अबतक इस शो के कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही हैं। बिग बॉस के घर में तो सभी ने कई रिश्ते बनते हुए देखे हैं। लेकिन अब घर के बाहर दो लोग एक दूसरे के करीब आ गए हैं। बीते दिनों खबर ये आई थी कि साजिद खान और सौंदर्या शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने एक पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान साजिद और सौंदर्या साथ में नजर आए थे। इसी के बाद दोनों की अफेयर की चर्चा शुरू हो गई। अब इसी विषय पर साजिद खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।  

साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी

साजिद खान ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए इन सभी बातों को अफवाह बताया है। साजिद ने कहा, 'ये बिल्कुल बकवास खबर है। वह मेरी छोटी बहन की तरह है मैं किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं।' साजिद खान ने तो ये साफ कर दिया है कि वो सौंदर्या को डेट नहीं कर रहे हैं। हालांकि लोगों का ये मानना है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौंदर्या शर्मा, साजिद खान की किसी मूवी में नजर आने वाली हैं। वो गाने में दिखाईं देंगी जो साजिद की आने वाली फिल्म का हिस्सा होगा। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौतम विज से जुड़ा था सौंदर्या शर्मा का नाम

बताते चलें कि सौंदर्या शर्मा का इससे पहले गौतम विज के साथ नाम जुड़ा था। इन दोनों ने बिग बॉस के घर में रहते हुए एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि गौतम विज जैसे ही घर से बेघर हुए वैसे ही इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। वहीं साजिद खान की बात करें तो उन्होंने अबतक शादी नहीं की है। मालूम हो कि साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने गंभीर आरोप लगाए है। भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी ने बताया था कि साजिद खान ने उनके बॉडी को लेकर गंदे कमेंट्स किए थे। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद के बारे में कई खुलासे किए थे।

 Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।