मदीना मस्जिद से फोटोज शेयर करने पर हिना खान पर भड़के लोग बोले- 'उमराह के लिए गई हो या फोटोशूट...'

Hina Khan: हिना खान टीवी का जाना मान चेहरा हैं। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल से लेकर अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के बीच हमेशा बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस उमराह करने मक्का मदीना पहुंची थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। अब एक बार फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुर कर दिया है।
रमजान शुरू होने से पहले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान सऊदी अरब के मक्का उमरा करने पहुंची थीं। वो अपनी मां और भाई के साथ उमराह करने पहुंची थी। इससे जुड़ी झलक उन्होंने फैंस को अपने वीडियो के जरिए दिखाई थी। इसके साथ ही हिना खान ने मक्का ट्रिप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वो फैमिली के साथ नजर आ रही थीं। अब एक बार फिर इस ट्रिप की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने मदीना मस्जिद (Medinah Masjid) से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, इबादत की मोहब्बत मक्का है, मोहब्बत का रूख मदीना है।
जहां अधिकतर लोगों को उनकी ये तस्वीरें पसंद आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें इसपर ट्रोल भी कर रहे हें। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस अल्लाह की इबादत करने गई है या फिर फोटोशूट के लिए।
एक यूजर ने लिखा, आप उमराह के लिए जाते हो या फोटोशूट के लिए।
दूसरे यूजर ने लिखा, हिना खान तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इस तरह के पवित्र स्थल पर फोटो खिंचवाने का क्या मतलब है?
तीसरे यूजर ने लिखा, मैडम ये मस्जिद है रैंप नहीं। एक्ट्रेस ने इस तरह के कमेंट से परेशान होकर अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सितारों में उमराह करने का क्रेज साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हिना से पहले सना खान,गौहर खान, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने मक्का में भी उमराह किया था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।