Lock Upp 2: कंगना रनौत की कैदी बनेगी ये हरियाणवी डांसर? इन देसी सितारों ने भी रियलिटी शो में उड़ाया गर्दा

Anjali Raghav In Lock Upp 2: कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉकअप' का सीजन 2 (Lock Upp 2) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इसका पहला सीजन ओटीटी पर जारी हुआ था। फिलहाल लॉकअप 2 अपने कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को लॉकअप सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है। अब कंगना रनौत के शो को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल इस शो के लिए फेमस हरियाणी डांसर अंजलि रको अप्रोच किया गया है। बता दें कि अंजलि राघव नॉर्थ इंडिया में काफी पॉपुलर हैं। अंजलि 'स्वर्ण घर'और 'कैरी- रिश्ता खट्टा मीठा' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अंजलि राघव हरियाणी म्यूजिक वीडियोज में अपने डांस से खूब धमाल मचाती हैं।
कौन हैं अंजलि राघव?
अंजलि राघव नॉर्थ की पॉपुलर सेलेब्रिटी हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज चलते हैं. इनमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. अंजलि राघव ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज किए हैं. अंजलि के इंस्टा पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अंजलि पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. अंजलि ने हिंदी टीवी शो कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा से टीवी डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने स्वीटी अशोक श्रीवास्तव का रोल प्ले किया था. इसके अलावा अंजलि कलर्स के शो स्वर्ण घर में भी नजर आई थीं. अंजलि को उनके बेहतरीन डांस और काम के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. अंजलि के लटके-झटकों पर पूरा यूपी-हरियाणा झूमता है. एक्ट्रेस अगर लॉकअप 2 में आती हैं, तो फैंस को बड़ी ट्रीट मिलेगी. उन्हें अंजलि को रियल में जानने का मौका मिलेगा.
अंजलि राघव (Anjali Raghav) लाइव शो के जरिए फैंस का मनोरंजन करती हैं और उनके लटकों-झटकों पर केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश भी झूमता है। ऐसे में अंजलि राघव को 'लॉकअप 2' में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं। हालांकि बता दें कि अभी तक अंजलि ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
पारस छाबड़ा ने ठुकराया कंगना रनौत का शो
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉकअप सीजन 27 मार्च से शुरू हो रहा है। इस शो के मेकर्स बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को बुलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स पारस को भारी-भरकम फीस भी देने के लिए तैयार हैं। हालांकि बावजूद इसके पारस ने कंगना रनौत के शो को ठुकरा दिया है। पारस से पहले उमर रियाज और दिव्या अग्रवाल भी 'लॉकअप सीजन 2' को लात मार चुके हैं। दिव्या अग्रवाल ने तो ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह कई सारे रियलिटी शोज बतौर कंटेस्टेंट कर चुकी हैं और वह अब बहुत खुश हैं। उनका किसी रियलिटी शो में आने का अभी कोई प्लान नहीं है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।