Indian Idol 13 Promo Video : सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 13' का प्रोमो वीडियो आया सामने, इसमें रीना रॉय कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की गायकी से इम्प्रेस हुईं और उन्होंने कह दी ये बात

 
Reena Roy

Indian Idol 13 : टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शो के इस सीजन को छह महीने हो गए हैं। अब तक शो को टॉप-7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। हर शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होने वाले 'इंडियन आइडल 13' में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। शो के जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के अलावा गेस्ट जज सभी कंटेस्टेंट की गायकी से इम्प्रेस हो जाते हैं। शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय अयोध्या से कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की आवाज की कायल हो गईं और बड़ा ऐलान कर दिया। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है। 

ऋषि सिंह की गायकी की कायल हुईं रीना रॉय

'इंडियन आइडल 13' के ऑडिशन से ही ऋषि सिंह अपनी शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतरहे हैं। ऋषि सिंह की दीवानगी ना सिर्फ आम लोगों में हैं बल्कि खास लोगों में भी है। शो के आने वाले एपिसोड में वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय और जया प्रदा शिरकत करने वाली हैं। 'इंडियन आइडल 13' का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें ऋषि सिंह गाना गाते नजर आए और सभी ने खूब इंजॉय किया। जब ऋषि सिंह ने गाना खत्म किया तो रीना रॉय ने कहा कि वह सिर्फ शनिवार और रविवार को ऋषि सिंह को सुन सकती हैं इसलिए वह इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लेंगी और रोजाना उनको सुन पाएंगी। प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि रीना रॉय शो के दौरान ही इंस्टग्राम पर अकाउंट पर बनाती हैं और ऋषि सिंह के साथ सेल्फी क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर देती हैं। 

ऋषि सिंह की गायकी के कायल हो चुके हैं ये सेलिब्रिटीज

बताते चलें कि 'इंडियन आइडल 13' के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह के लिए ये पहला मौका नहीं जब कोई सेलिब्रिटी उनकी गायकी से इम्प्रेस हुआ है। रीना रॉय से पहले माधुरी दीक्षित, कुमार सानू, पूनम सिन्हा और विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटी 'इंडियन आइडल 13' के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की सिंगिंग से प्रभावित हो चुके हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।