'अनुपमा' में आज के एपिसोड में अनुज और अनुपमा के रोमांस के बीच घुसने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज और अनुपमा दोनों ही उसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकते हैं

 
Anupma

Fans Happiness Increases As Anuj Anupama Slams Maaya: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने दर्शकों का दिल खूब जीत है। बीते दो सालों से यह शो दर्शकों के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है। 'अनुपमा' के एक-एक सीन और एक-एक किरदार का दर्शकों पर खूब असर पड़ता है। वहीं आज के एपिसोड से जुड़े एक सीन ने तो फैंस की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। दरअसल, 'अनुपमा' में माया, अनुज और अनुपमा के रोमांस में खलल डालने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों उसे ऐसा जवाब देते हैं कि उसका मुंह बन जाता है। यह सीन सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।  

'अनुपमा' में दरअसल दिखाया गया कि अनुज की शर्ट का बटन टूट जाता है और वह अनुपमा से उसे टाकने के लिए कहता है। अनुपमा, अनुज को जवाब देती है कि उसे बहुत सारा काम है और अब वह बटन लेकर आ गया है। इसपर माया बीच में कूद पड़ती है और कहती है, "मैं फ्री हूं, मैं लगा दूं बटन।" माया, अनुज की ओर मुस्कुराहट भरी नजरों से देखती है। लेकिन अनुपमा और अनुज दोनों ही उसे 'नहीं' कहकर चुप करा देते हैं। अनुपमा, माया को जवाब देती है, "तुम्हें मदद करानी है तो रसोईं में कुछ काम में मदद करा दो।"


रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' के आज के एपिसोड से जुड़े इस सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने अनुपमा के इस सीन की तारीफ करते हुए लिखा, "ये आज के एपिसोड का बेस्ट सीन था।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया, जिस तरह से अनुज पलटा और दोनों पति-पत्नी ने साथ में माया से कहा 'नहीं'। ये सीन तो देखने लायक था।"

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।