'गुम है किसी के प्यार में' विनायक को ठीक करने में सई और सवि साथ, वहीं सई के प्रति विराट का बढ़ता लगाव देखकर बौखला उठी पत्रलेखा

 
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 25 February: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने करंट ट्रैक के कारण काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, दर्शकों को खुश करने के लिए मेकर्स एक बार फिर से सई और विराट को करीब लाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भवानी काकू के किरदार में भी काफी बदलाव किया है। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि विनायक के मन से डर खत्म करने के लिए सई और सवि प्लान बनाते हैं। वह घर में कई बच्चों को भी ले आती है जो कि सवि और विनायक के दोस्त होते हैं। लेकिन आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।  

प्लान में सक्सेसफुल होगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि चोर-पुलिस के गेम के बीच सई सवि को गोली लगने का नाटक करने के लिए कहती है। वहीं सवि भी अपनी एक्टिंग स्किल का इस्तेमाल करते हुए नाटक करती है और डॉक्टर को बुलाती है। वह यह सब विनायक को कमरे से बाहर लाने के लिए करती है और इस चीज में सफल भी होती है। विनायक अपना डॉक्टर सेट लेकर सवि के पास आता है। पत्रलेखा उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन काकू उसे पकड़ लेती हैं और कहती हैं, "तुझे तो खुश होना चाहिए कि तेरे बेटे का डर खत्म हो रहा है।"

सई का हुस्न देख बढ़ेंगी विराट की धड़कनें

आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि विराट सुबह-सुबर सई को गीले बालों में देखता है, जिससे उसकी दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। वह पुलिस थाने में भी सई के ख्यालों में ही डूबा होता है। लेकिन तभी वहां पर पत्रलेखा लंच लेकर पहुंच जाती है। वह विराट के लंच टाइम को अपनी लंच डेट बना देती है और उसे अपने हाथों से खाना खिलाती है। हालांकि तभी वहां पर सई भी पहुंच जाती है। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।