Imlie 16 March Spoiler : अथर्व के सामने आकाश की पोल खोलेगी इमली, राणा हाउस में बवाल खड़ा करेगा धैर्य

 
imlie

Imlie 16 March Spoiler: मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा स्टारर टीवी सीरियल 'इमली' अपने मजेदार टर्न और ट्विस्ट की वजह फैंस के बीच कम ही समय में जगह बना चुका है। पहले इस सीरियल में सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की जोड़ी नजर आई थी। वहीं, अब मेघा और करण मिलकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि इमली और अथर्व के परिवार पर कुछ गुंडे हमला कर देते हैं और सभी लोग मिलकर धैर्या का नाम लेते हैं, जो उनकी कंपनी में काम करता है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। इस एपिसोड में इमली अपने जेठ जी यानी आकाश की पोल खोल देगी।

आकाश करेगा अथर्व के घर में तोड़फोड़

सीरियल 'इमली' की कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि आकाश अपनी गलतियां छिपाने के लिए धैर्य के घर में तोड़फोड़ करवा देगा और जब अथर्व-इमली और धैर्य की मां के साथ यहां पहुंचता है तो सब कुछ देखकर हैरान रह जाता है। हालांकि, अब धैर्य भी यहां पर शांत नहीं रहना वाला। वह भी राणा हाउस में जाकर खूब सामान तोड़ेगा, जिससे कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा।

अथर्व और धैर्य का होगा आमना-सामना

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि इमली आकाश के बारे में अथर्व को बताने के लिए जाती है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि वह निकल गया है और फिर वह भी उसके पीछे अथर्व के वहां तक पहुंच जाती है। लेकिन यहां पर इमली की जान खतरे में पड़ जाती है और फिर धैर्य उसकी जान बजाता है। इसके बाद इमली उससे राणा परिवार पर हमला करने की वजह पूछती है तो वह खुद हैरान रह जाता है। तभी यहां पर अथर्व पहुंच जाता है और फिर उसकी धैर्य से हाथापाई हो जाती है। लेकिन इमली दोनों को अलग कर देती है। 

धैर्य पर जाएगा सबका शक

सीरियल 'इमली' (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि इमली और अथर्व का परिवार हमले के बचकर अपने घर लौट आता है और यहां पर आकाश भाई सबके बीच बोलते हैं कि धैर्य ने ही 50 लाख रुपये का घपला किया है और इसी वजह से उसने हम लोगों पर हमला करवाया है। इस वजह से अथर्व भड़क जाता है और धैर्य से बदला लेने जाता है। दूसरी तरफ इमली अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने की कोशिश करती है और तब उसे समझ जाता है कि धैर्य तो काफी समय से यहां है ही नहीं। तो वह कैसे हमला करवाएगा। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।