Hum Rahe Na Rahe Hum: टीना दत्ता और जय भानुशाली के नए शो का प्रोमो रिलीज, वीडियो देख एक्साइटेड हुए फैंस

 
Tina Dutta

Tina Datta Jay Bhanushali Hum Rahe Na Rahe Hum: टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस टीना दत्ता का शो 'हम रहें न रहें हम' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। टीना दत्ता और जय भानुशाली के इस अपकमिंग शो को लेकर फैंस तो एक्साइटेड थे ही, लेकिन इससे जुड़े प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। दरअसल, हाल ही में जय भानुशाली और टीना दत्ता के 'हम रहें न रहें हम' का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें जय भानुशाली अपने परिवार की परंपरा और रुतबे में बंधे दिखाई दिये तो वहीं टीना दत्ता एक चुलबुली लड़की के रोल में नजर आईं। 

टीना दत्ता (Tina Datta) ने 'हम' का प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 42 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में जय भानुशाली की एक्टिंग के साथ-साथ टीना दत्ता का चुलबुलापन भी लोगों को खूब पसंद आया। सीरियल में जय भानुशाली शिव का किरदार अदा करेंगे। वीडियो में नजर आया कि शिव रनबगढ़ के ऊंचे खानदान का बेटा है जो कि अपने परिवार की परंपरा और रुतबे से बंधा हुआ है। शिव के परिवार में परंपराओं में बदलाव मुमकिन नहीं है, क्योंकि वहां बदलाव का मतलब तूफान से है। 

लेकिन टीना की एंट्री से न केवल शिव की जिंदगी में बदलाव आएगा, बल्कि उनके परंपराओं से बने महल में भी तूफान ला देगा। इस वीडियो में शिव यानी जय भानुशाली कहते हुए भी नजर आए, "कभी सोचा नहीं था कि तूफान को रनबगढ़ हम लाएंगे।" बता दें कि टीना दत्ता और जय भानुशाली का यह शो सोनी टीवी पर 10 अप्रैल से शुरू होगा। 

'हम' का प्रोमो देख एक्साइटेड हुए फैंस

टीना दत्ता और जय भानुशाली के 'हम' का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत सारी बधाइयां।" कुछ यूजर को शिव का नाम सुनते ही शिव ठाकरे तक याद आ गए। एक यूजर ने लिखा, "अरे यहां भी शिव, ऐसा क्यों?"

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।