‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्टर बने पापा, नन्ही परी संग क्यूट बॉन्डिंग दिखाते हुए बोले- 'इस तरह 3 हुए हम'

 
Mohit Raina

Mohit Raina Aditi Sharma Welcomes Baby Girl: 'देवों के देव: महादेव' के जरिए सबके दिलों को जीतने वाले मोहित रैना के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। मोहित रैना की पत्नी अदिति शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है, जिससे जुड़ी जानकारी खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। मोहित रैना (Mohit Raina) ने बेटी की पहली झलक इंस्टाग्राम पर भी साझा की है और बताया है कि उनका परिवार दो से बढ़कर तीन हो गया है। इस खुशखबरी के लिए मोहित रैना को फैंस से लेकर सितारे तक, ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। देखते ही देखते 'देवों के देव: महादेव' एक्टर की फोटो भी खूब वायरल हो गई। 

फैंस ने दी मोहित रैना को बधाइयां

मोहित रैना (Mohit Raina) की बेटी के जन्म से फैंस भी खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने लिखा, "मेरे महादेव की बेटी आई है देवी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो आपको सर, महादेव ने आपको आशीर्वाद दिया है।" बता दें कि मोहित ने अभी तक अपनी नन्ही बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है।  

बता दें कि मोहित रैना और अदिति शर्मा बीते साल 1 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने हिमाचल की वादियों में फेरे लिये थे। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि मोहित रैना और उनकी पत्नाी अदिति शर्मा के बीच अनबन चल रही है। हालांकि ये खबर बाद में पूरी तरह से अफवाह साबित हुई।

मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी के नन्हे-नन्हे हाथों को थामे दिखाई दिये। इस फोटो को शेयर करते हुए मोहित ने लिखा, "और कुछ इस तरह हम तीन हो गए। इस दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल।" मोहित रैना की इस पोस्ट पर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने कमेंट कर बधाइयां दीं। उन्होंने पोस्ट परलिखा, "आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।" टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर ने भी कमेंट कर मोहित रैना को बधाइयां दीं। एक्टर अमित टंडन ने लिखा, "बधाई हो भाई। बेटियां एक आशीर्वाद होती हैं।" 

पिता-पुत्री की क्यूट बॉन्डिंग

मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर पिता-पुत्री की बॉन्डिंग वाली एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मोहित की उंगलियों को नन्ही परी ने पकड़ा हुआ है, और दूसरी तरफ से अदिति की उंगलिया हैं. अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए मोहित ने लिखा ‘और फिर ऐसे ही हम 3 बन गए. इस दुनिया में स्वागत है. बेबी गर्ल’.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।