Fahmaan Sumbul Holi: फहमान ने सुम्बुल के सिर में भर दिया सारा रंग-गुलाल, दोनों ने खेली बच्चों जैसी होली

 
Sumbul

Sumbul Touqeer Khan Fahmaan Khan Holi Celebration: देशभर में 8 मार्च को होली खेली जाएगी। लेकिन बॉलीवुड और टीवी जगत में अभी से ही होली पार्टी की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सेलेब्स जमकर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में, मुंबई में एक होली पार्टी हुई, जिसमें टीवी जगत के कई सेलेब्स नजर आए। इस पार्टी में बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए, जिसमें सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), प्रियंका चाहर चौधरी और मान्या सिंह का नाम शामिल है। इस होली पार्टी से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आ गए हैं, जिसमें प्रियंका और सुंबुल धमाल मचाती नजर आ रही हैं। वहीं, अब दो और वीडियो सामने आए हैं। पहले में फहमान खान (Fahmaan Khan) सुंबुल को गुलाल में पूरा रंगते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में शालीन भनोट अपनी दोस्त निया शर्मा के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं।

सुंबुल और फहमान की मस्ती

दरअसल, सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस होली पार्टी के ढेर सारे वीडियोज शेयर किए हैं। इस बीच सुंबुल और फहमान का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों की स्पेशल दोस्ती साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुंबुल और फहमान दोनों ही एक-दूसरे पर गुलाल डाल रहे हैं। तभी फहमान अपने हाथ में पकड़ी हुई गुलाल की प्लेट को सुंबुल पर उल्टा कर देते हैं, जिससे एक्ट्रेस पूरी तरह कलर में भर जाती है। इसके बाद सुंबुल भी अपने दोस्त को छोड़ती नहीं हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। कई फैंस ने दोनों की दोस्तों को नजर न लगने की बात की है। 

वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

सुंबुल और फहमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'दोनों के बीच क्या दोस्ती है।' दूसरे ने लिखा, 'दो प्योर सोल।' इसी तरह एक और फैन ने लिखा, 'मेरी फेवरेट जोड़ी।' बता दें कि फहमान और सुंबुल एक साथ सीरियल इमली में नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। फहमान सुंबुल को सपोर्ट करने बिग बॉस 16 के घर में भी नजर आए थे। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।