Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज

 
Sumbul Touqeer Khan

Sumbul Touqeer Khan On MC Stan Abdu Rozik: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आए दो मशहूर कलाकार एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक इन दिनों अपनी लड़ाई के वजह से चर्चा में हैं। अब्दू ने अपने ही दोस्त एमसी स्टेन पर कई आरोप लगाए। तो वहीं, स्टेन ने इस पूरे मामले में अब तक कुछ नहीं कहा। लेकिन बिग बॉस 16 की मंडली का हिस्सा रहे अब्दू और स्टेन की लड़ाई पर उनके दोस्त लगातार अपनी राय रख रहे हैं। पहले इस मामले पर शिव ठाकरे ने अपना रिएक्शन दिया और बताया कि सब ठीक हैं। वहीं, अब अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन (MC Stan) की लड़ाई पर सुंबुल तौकीर खान का रिएक्शन भी सामने आ गया है। 

शिव ने कही थी यह बात

इससे पहले, शिव ठाकरे ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दोस्तों की लड़ाई पर बयान दिया था। तब शिव ने कहा था कि छोटी मोटी अनबन है, लेकिन दोस्ती खत्म नहीं होगी। जब तक वह हैं तब तब मंडली को टूटने नहीं देंगे। शिव ने यह भी कहा था कि वह जल्द ही अपने मंडली दोस्तों के साथ लेकर आने वाले हैं और सब पार्टी करते हुए नजर आएंगे।

सुंबुल ने कही यह बात

दरअसल, हाल ही में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को मुंबई में स्पॉट किया गया। यहां पर एक्ट्रेस से पैपराजी ने एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के बारे में सवाल किया। इस पर सुंबुल ने कहा कि हर दोस्ती बुरे दौर से गुजरती है। हर रिश्ते में उतार चढ़ाव होते हैं। मेरा मानना है कि वक्त बीत ही जाता है और यह दोस्ती तो सच्ची है। वैसे भी हर दोस्ती में लड़ाई झगड़े होते हैं। इन दोनों की लड़ाई इसलिए हाई लाइट हुई है क्योंकि दोनों मशहूर हैं। बाकी लोगों में भी लड़ाई झगडे़ होते हैं लेकिन उनके ज्यादा नहीं पता चलता। अगर अभी झगड़ा चल रहा है तो बाद में ठीक भी हो जाएगा। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। स्टेन अब्दू से बहुत प्यार करता है और अब्दू भी स्टेन से प्यार करता है। तो जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

अर्चना गौतम ने भी दिया था रिएक्शन

बता दें, इससे पहले अर्चना गौतम ने भी अब्दू और एमसी स्टैन के झगड़े पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि 'देखा इससे अच्छी तो हमारी फ्रेंडशिप है, कम से कम दिखावा तो नहीं था. हमारी अच्छी बातचीत भी होती है. वो लोग दिखावा करते थे.' उन्होंने कहा- 'दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगी ना. उससे अच्छी तो हमारी दोस्ती थी जो अब तक चल रही है और आगे भी चलेगी. सच आ गया सब लोगों के सामने. बिग बॉस में मेरी और प्रियंका की लड़ाई होती थी, तो सब बोलते थे कि लड़ते हैं, अब देखो.'

वहीं शिव ठाकरे ने भी अब्दू और एमसी स्टैन पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था मंडली टूटी नहीं है.सब ठीक है, आगे भी सब ठीक होगा. मन मुटाव तो होता रहता है. उन्होंने एमसी स्टैन और अब्दू की इस लड़ाई को 'घर की नोकझोंक' कहा था.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।