Anupama Upcoming 9 Major Update: छोटी अनु के बदले अनुपमा से अनुज को छीनेगी माया, संपत की एंट्री पलटेगी बाजी

Anupama Upcoming Twist 17 March: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का करंट ट्रैक भले ही शो को खूब सारी टीआरपी दिला रहा है, लेकिन इसने दर्शकों को नाराज करके रख दिया है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुज अनुपमा को समझाती है कि वह छोटी अनु को माया के साथ जाने दे। इस बात पर अनुज भड़क जाता है और उसे ताना मारता है कि वह छोटी अनु से जलती है और सगी मां नहीं है इसलिए उसे जाने दे रही है। अनुज की ये बातें सुनने के बाद अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है, लेकिन इसके बाद भी वह अपने फैसले पर अड़ी रहती है। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
छोटी अनु के साथ यादें संजोएंगे अनुज और अनुपमा
' अनुपमा ' में देखने को मिलेगा कि माया बार-बार अनुज अनुपमा से कहती है कि उसे देर हो रही है। लेकिन अनुपमा उससे थोड़ा वक्त मांगती है, जिससे पूरा परिवार छोटी अनु के साथ वक्त बिता सके। माया इसके लिए राजी हो जाती है, ऐसे में छोटी अनु पूरे परिवार के साथ गेम खेलती है और खूब मजे करती है। लेकिन तभी माया उसे दोबारा टोक देती है।
माया के साथ जाने से इंकार करेगी छोटी अनु
रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी घर से निकलते वक्त माया के साथ जाने से मना कर देती है। वह जोर से चिल्लाकर कहती है कि उसे अपने मम्मी-पापा के साथ ही रहना है। छोटी अनु की ये बात सुनने के बाद अनुज और अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हालांकि ये लम्हा कुछ और नहीं बल्कि अनुपमा का एक सपना होता है, जो जल्द ही टूट जाता है।
छोटी अनु की कार के पीछे भागेंगे अनुज और अनुपमा
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु को विदा करते वक्त अनुज और अनुपमा फूट-फूटकर रोते हैं। दोनों उसे कार में बैठाने के बाद उसकी कार के पीछे-पीछे भी भागते हैं। यहां तक कि वे जमीन पर बैठकर आंसू बहाते हैं। छोटी अनु के जाते ही अनुज बदहवास हो जाता है। वह उसके के खिलौनों के साथ बैठकर आंसू बहाता है। वहीं अनुपमा की
अनुज-अनुपमा को छोड़कर जाएगी छोटी
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी माया के साथ जाने का फैसला कर लेगी। वह गले लगकर अनुपमा से रोएगी और बताएगी कि वह माया से ज्यादा अनुपमा से प्यार करती है।
अनुपमा-अनुज को साथ लाने के लिए कदम उठाएगी छोटी
छोटी अनु, अनुपमा से बताएगी कि माया अकेली है। इसके साथ ही छोटी अनु अपनी मां से कहेगी, "मैं जानती हूं कि मेरी वजह से आपमें और पापा में झगड़ा होता है। इसलिए मैं उसके साथ जा रही हूं। मुझे रोकियेगा मत।"
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।