Ankit Gupta को मिली शाहरुख खान की फिल्म Dunki, Priyanka Choudhary के बनेंगे पार्टनर?

Ankit Gupta Approached For Shah Rukh Khan Dunki: 'उडारियां' से लेकर 'बिग बॉस 16' तक अपनी पहचान बनाने वाले अंकित गुप्ता इन दिनों कलर्स के 'जुनूनियत' में नजर आ रहे हैं। अंकित गुप्ता की एक्टिंग तो दर्शकों को लाजवाब लगती ही है, साथ ही उनकी सादगी और अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। चंद दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को शाहरुख खान की 'डंकी' ऑफर हुई है। लेकिन खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में अब अंकित गुप्ता का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, अंकित गुप्ता को लेकर यह कहा जा रहा है कि उन्हें राजकुमार हिरानी की फिल्म में रोल ऑफर हुआ है।
अंकित गुप्ता को लेकर बताया जा रहा है कि वह शाहरुख खान की 'डंकी' में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अहम रोल अदा कर सकते हैं। इस बात की जानकारी फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बॉलीवुड लाइफ को दी है। सूत्रों का कहना है कि अंकित गुप्ता को मूवी में छोटा सा रोल ऑफर हुआ है। इस सिलसिले में बॉलीवुड लाइफ ने अंकित गुप्ता से भी बातचीत की।
'डंकी' पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी
अंकित गुप्ता से सवाल किया गया कि क्या उन्हें शाहरुख खान की 'डंकी' ऑफर हुई है। इसके जवाब में एक्टर ने बताया कि उन्हें फिल्म के ऑफर के बारे में कुछ भी पता नहीं है। हालांकि अंकित गुप्ता ने ऑफर के बारे में इंकार भी नहीं किया, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं है। वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि अगर उन्हें रोल मिलता है तो वह उसे अदा करेंगे। इस पर अंकित ने जवाब दिया, "मैं रोल के बारे में जानने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।"
बता दें कि इन सबसे इतर प्रियंका चाहर चौधरी 'डंकी' के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उन्हें बीते दिन राजकुमार हिरानी के ऑफिस के बाहर भी देखा गया था। हालांकि अंकित गुप्ता से जुड़ी खबर आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।