बिग बॉस के बाद Lock Upp Season 2 में धमाल मचाएगी अर्चना गौतम, कंगना रनौत भी हो जाएंगी परेशान

कंगना रनौत के चर्चित रियलिटी शो लॉक अप का दूसरा सीजन अब शुरू होने वाला है। बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट को टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों में काम मिलना शुरू हो चुका है।
इस बीच जानकारी सामने आई है कि बीबी हाउस में मार मार कर मोर बनाने वाली कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का भाग्य भी खुल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर ने अर्चना को उनके रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 के लिए पसंद किया है।
लॉक अप सीजन 2 में दिखेंगी अर्चना गौतम
अर्चना गौतम की झोली फिल्मों और सीरियल मिलने के मामले में अभी तक खाली थी, लेकिन अब अर्चना lock upp season 2 में नजर आने वाली हैं। फिलहाल तक अर्चना ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। अर्चना को बिकिनी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा होने की संभावनाएं हैं कि अर्चना अब कंगना की जेल में नजर आए। फिलहाल तक ज्यादातर रिपोर्ट्स में अर्चना को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है। लॉक अप शो के बारे में आपको बताते चलें की लोगों ने इसके पहले सीजन में कंगना की होस्टिंग को बेशुमार प्यार दिया था।
कंगना के शो में दिखेगा अर्चना का जलवा
बिग बॉस 16 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जाता है। अर्चना के फैंस तो उन्हें विनर मान रहे थे। टॉप 5 तक पहुंचने के बाद भी अर्चना ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। खैर, बीबी हाउस से बाहर आने के बाद अब एक बार फिर अर्चना को कंगना के शो में देखा जाएगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि अर्चना की मौजूदगी में क्या बड़ा धमाल कंगना के शो की जेल में होने वाला है, क्योंकि जहां अर्चना हो, वहां कॉन्ट्रोवर्सी ना हो, ऐसा संभव ही नहीं है।
बिग बॉस के बाद अब लॉक अप की चर्चा फैंस के बीच शुरू हो चुकी है। दरअसल, कंगना इस शो को होस्ट करती है। इसके पहले सीजन को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। लॉक अप का हिस्सा बनने के बाद कई कंटेस्टेंट को पॉपुलैरिटी भी मिली। इस बार कंगना के शो में कौन से पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।