हथियार लेकर दिलीप जोशी के घर के बाहर खड़े हैं 25 लोग, पुलिस के पास आया कॉल, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी, अलर्ट जारी,

 
Dilip Joshi

Dilip Joshi: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah)' फेम दीलिप जोशी के घर 25 हथियारबंद लोग पहुंच गए। इस बात की जानकारी नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक शख्स ने कॉल करके दी। शख्स ने फोन पर पुलिस को बताया कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं। इस खबर के सामने आने के बाद नागपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी को एक अनजान शख्स ने नागपुर कंट्रोल रूम को फोन किया था। 

इस दौरान शख्स ने पुलिस को बताया कि एक्टर दिलीप जोशी, जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करते हैं, उनके घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं। इसके साथ ही शख्स ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को भी बम से उड़ाने की बात कही थी। कॉलर ने बताया कि उसने कुछ लोगों को बातें करते हुए सुना है कि यह 25 लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। शख्स के फोन के बाद नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को अलर्ट जारी किया और मामले की जांच शुरू हुई। 

विशेष ऐप की मदद से किया गया था फोन

जांच में सामने आया कि नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक विशेष ऐप की मदद से शख्स ने फोन किया था। जिस नंबर से पुलिस को फोन आया वह दिल्ली के सिम कार्ड कंपनी में काम करने वाले लड़के का नंबर था। उस लड़के का नंबर कॉलर ने स्पूफ करके, एक विशेष ऐप की मदद से इस्तेमाल किया था। पुलिस ने उस अनजान कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है।

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि मंगलवार को यह खबर सामने आई थी कि नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर एक अनजान शख्स ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस खुलासे के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई थी और मुकेश अंबानी के परिवार के सभी सदस्यों को Z+ सिक्योरिटी दे दी थी। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।