ये हैं भारत की 5 सबसे हल्की बाइक्स, कीमत कम माइलेज ज्यादा

Hero HF 100: हीरो एचएफ 100 इंडिया की सबसे सस्ती बाइक है. यानी यह देश में बिकने वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 56,968 रुपए से शुरू होती है. हीरो की सस्ती बाइक 97 cc इंजन की पावर के साथ आती है. ये बाइक इतनी सस्ती इसलिए भी क्योंकि इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी नहीं है.
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स देश की दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. 100 cc सेगमेंट में सबसे बड़ा नाम हीरो मोटोकॉर्प का है, और इसकी एचएफ डीलक्स खासा पॉपुलर है. इस बाइक की एक्स-शोरूम 59,990 रुपए से शुरू होती है. इसमें भी 97 cc स्लोपर इंजन मिलता है.
TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट्स 109.7 cc इंजन की पावर के साथ आती है. इंडिया की सबसे बाइक्स में शुमार टीवीएस स्पोर्ट्स की एक्स-शोरूम कीमत 64,050 रुपए से शुरू होती है. इसका बेस मॉडल किक स्टार्टर के साथ आता है, तो कुछ सेल्फ-स्टार्ट वर्जन हैं. सेल्फ-स्टार्ट वर्जन की कीमत ज्यादा होती है.
Honda Shine 100: इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम होंडा शाइन 100 का है. कंपनी ने इसे हाल ही में 64,900 रुपए की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया है. खास बात ये है कि शाइन 100 का इंजन OBD-2 कॉम्पलीयंट और E20 कॉम्पिटेबल है. इस बाइक में सेल्फ स्टार्टर भी है, और ये बाइक देश की सबसे सस्ती सेल्फ-स्टार्ट मोटरसाइकिल है.
Bajaj Platina 100: प्लैटिना 100 बजाज की सबसे सस्ती बाइक है. इसके अलावा यह देश की 5वीं सबसे किफायती मोटरसाइकिल भी है. इसमें 102 cc इंजन मिलेगा, जो बजाज के DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65,856 रुपए से शुरू है.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।