Mahindra XUV300 Facelift लॉन्च डिटेल देखें, इस बार लुक और फीचर्स में होगा बहुत कुछ नया

New Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा लॉन्च करने वाली है New Mahindra XUV300 Facelift कार, जो मार्केट में अपने लुक और फीचर्स से मचाएगी कहर, भारतीय बाजार में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भारी जंग है और इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे पॉपुलर मॉडल हैं।
इस सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पावरफुल लुक और फीचर्स वाली एसयूवी एक्सयूवी300 भी है, जिसे कंपनी अब नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। जी हां, आने वाले समय में अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास देखने को मिलेगा।
New Mahindra XUV300 facelift फीचर्स
New Mahindra XUV300 facelift में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ ही नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप जैसी बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को बेहतर बनाने के साथ ही उसमें काफी कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स डाले जा सकते हैं, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक में कहर ढाएगी।
महिंद्रा लॉन्च करने वाली है New Mahindra XUV300 Facelift कार, जो मार्केट में अपने लुक और फीचर्स से मचाएगी कहर 8
नई Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें मेमोरी सेटिंग्स के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, कम्फर्ट / नॉर्मल / स्पोर्ट के स्टीयरिंग मोड और टायर पोजिशन डिस्प्ले भी है। इसके साथ ही इसमें एंटी-पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, औक्स और यूएसबी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो है। इसमें इंजन स्टार्ट स्टाप LED इंडिकेटर के साथ पावर फोल्डेबल ORVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर, ऑटो डिमिंग IRVM, कस्टमाइज इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
New Mahindra XUV300 facelift इंटीरियर
कंपनी ने इसके इंटीरियर को काफी खास तरीके से डिजाइन किया है। इस सेगमेंट में सबसे अच्छी चौड़ाई और सबसे लंबे व्हीलबेस हो सकते है। इसके साछ ही इसमें प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, डुअल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनग्लास होल्डर, स्टोरेज के साथ फोल्डेबल फ्रंट आर्मरेस्ट, फ्लैट सेकेंड रो फ्लोर, डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश है।
New Mahindra XUV300 facelift इंजन
अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 130 PS पावर और 230 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर माइलेज पर जोर दिया जाएगा।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।