Samsung Galaxy F14 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च! कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस

 
Samsung F14 5G

दिग्गज टेक ब्रांड सैमसंग (Samsung) अपनी F-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी अपना एक नया Samsung Galaxy F14 5G डिवाइस पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि नया डिवाइस Samsung Galaxy A14 5G या Samsung Galaxy M14 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। वहीं, Samsung Galaxy F14 5G को फिलहाल गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में डिवाइस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आइए, आगे आपको इस बारे में डिटेल बताते हैं।

Samsung Galaxy F14 5G लिस्टिंग

गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy F14 5G डिवाइस फुल एचडी प्लस 2408 x 1080 के रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि डिवाइस में Exynos 1330 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम दी सकती है। वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि नए डिवाइस की एंट्री Galaxy A14 5G या Galaxy M14 5G मोबाइल फोन के रिब्रांड वर्जन के रूप में हो सकती है। यानी फीचर्स इन दोनों डिवाइस जैसे होना काफी हद तक संभव है।

Samsung Galaxy F14 5G संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display 6.6 इंच पीएलएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
Processor Exynos 1330 प्रोसेसर
Memory 6GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera 50MP रियर कैमरा + 13MP फ्रंट कैमरा
Operating system एंड्रॉयड 13
Battery 6000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy F14 5G फोन में में यूजर्स को 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 2408 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB से लेकर 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।

बैटरी के मामले में Samsung Galaxy F14 5G में लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी और 25 वाट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। फोन की सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में ड्यूल सिम, जीपीएस, 5G, वाई फाई, ब्लूटूथ v5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। आखिर में आपको बताते चलें कि फिलहाल सैमसंग ने इस डिवाइस को लेकर कोई जानकारी पेश नहीं की है। अब देखना यह है कि गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के बाद कब कोई नया ऐलान किया जाता है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।