50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Redmi 10 Power लॉन्च, कम दाम में दमदार फीचर्स

Xiaomi ने पिछले साल भारत में रेडमी 10 (Redmi 10) फोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने रेडमी 10 एक नया सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट पेश किया है। इस लॉन्च के साथ अब यह फोन भारत में पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ HD+ डिस्प्ले है। साथ ही इसमें आपको 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की खासियत इसकी बैटरी भी है। इसमें आपको 6000mAh बैटरी मिलती है। आइए जान लेते हैं Redmi 10 सनराइज ऑरेंज की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स की डिटेल…
Redmi 10 Sunrise Orange की कीमत
भारत में रेडमी 10 सनराइज ऑरेंज के 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 9299 रुपये है। स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट अब फ्लिपकार्ट और Mi स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
रेडमी 10 स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले |
Processor | Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर |
Memory | 4GB रैम +64GB स्टोरेज |
Camera | 50MP + 2MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 12 |
Battery | 6000mAh बैटरी |
Price | 9299 रुपये |
रेडमी 10 (Redmi 10) में 6.71-इंच का LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रिजॉल्यूशन, 400nits पीक ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल वाटरड्रॉप नॉच है। यह वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन से लैस है।
रेडमी 10 फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है, जो एड्रेनो 610 जीपीयू से लैस है। यह 4GB LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। आप चाहें, तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 के साथ आता है।
Redmi 10 कैमरा फीचर
अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो रेडमी 10 डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP के फ्रंट कैमरा है।
रेडमी 10 6000mAh बैटरी यूनिट से लैस है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि कंपनी रिटेल बॉक्स में 10W चार्जिंग एडैप्टर बंडल करती है। इसमें आपको रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इसके साथ डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है।
Redmi 10 अब पांच कलर ऑप्शन- सनराइज ऑरेंज, शैडो ब्लैक, पैसिफिक ब्लू, कैरिबियन ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। इसका डाइमेंशन 169.59×76.56×9.13mm और वजन 203 ग्राम है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 4G, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और BeiDou शामिल हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।