Realme C55 के भारत लॉन्चिंग का ऑफिशियल टीजर जारी! मिलेगा iPhone 14 जैसा डायनामिक आइलैंड

Realme भारत में अपनी C-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। इस सीरीज में आने वाला नया स्मार्टफोन Realme C55 जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। इसे लेकर कंपनी ने एक नया टीजर पेश किया है। बता दें कि इससे पहले Realme C55 फोन की एंट्री मलेशिया में हो चुकी है। खास बात यह है कि नए Realme C55 में एप्पल के iPhone 14 प्रो सीरीज जैसा डायनामिक आइलैंड पैनल देखने को मिलेगा। जिसे मिनी कैप्सूल डिजाइन भी कहा जा रहा है। इसमें यूजर्स नोटिफिकेशन देख पाएंगे। आइए, आगे आपको Realme C55 फोन के लॉन्च, इसके स्पेक्स और अन्य डिटेल देते हैं।
Realme C55 भारत में कब होगा लॉन्च
रियलमी इंडिया ने आगामी सी-सीरीज स्मार्टफोन के लिए एक नया इवेंट पेज कंपनी वेबसाइट पर डाला है। इवेंट पेज पर “एंटरटेनमेंट का चैंपियन” नाम से नए मोबाइल आने का संकेत मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि रियलमी सी सीरीज हमेशा मनोरंजक रही है और इसमें Realme C35, Realme C30 और Realme C25 जैसे स्मार्टफोन शामिल है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में नया Realme C55 स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में जुड़ जाएगा।
इवेंट पेज से रियलमी सी55 के भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना जताई जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि फोन इस महीने के अंत में भारत में आ सकता है। इस कार्यक्रम का टाइटल “एंटरटेनमेंट का चैंपियन” है और ये सुझाव देता है कि डिवाइस जल्द ही आ रहा है। रियलमी सी-सीरीज आमतौर पर ऐसी टैग लाइनों के साथ मार्केट आता है, इसलिए कहा जा सकता है कि ये इवेंट पेज रियलमी सी55 डिवाइस के लिए ही तैयार किया गया है।
Realme C55 स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.52 इंच Full HD+ डिस्प्ले |
Processor | Helio G88 प्रोसेसर |
Memory | 8 जीबी रैम + 256GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग |
Realme C55 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन, 680 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। स्मार्टफोन में 12nm प्रोसेस वाला MediaTek Helio G88 चिपसेट उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। यही नहीं स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलता है। जिसमें 64MP सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन Android 13 आधारित RealmeUI 4.0 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से Realme C55 में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी, 4 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्या हो सकती है Realme C55 की कीमत
रियलमी ने 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को मलेशिया में Rp 2,499,000 यानी लगभग 13,300 रुपये और 8GB रैम +256GB स्टोरेज वाले मॉडल को Rp 2,999,000 यानी लगभग 16,000 रुपये में पेश किया है। अब लग रहा है कि इसी प्राइम के अनुसार भारतीय मॉडल भी पेश हो सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।