Moto G73 5G: कम कीमत में हाईटेक सिक्योरिटी के साथ लॉन्च हुआ फोन, दमदार कैमरे के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

 
Moto

भारत में बढ़ती 5G कनेक्टिविटी के बीच Motorola कंपनी एक नया 5G डिवाइस लेकर आई है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को Moto G73 5G नाम से बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी के महीने में इस डिवाइस की एंट्री यूरोपियन मार्केट में की गई थी। वहीं अब स्मार्टफोन इंडियन यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। Moto G73 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 8GB तक रैम, बड़ा 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, एंड्राइड 13 जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। खास बात यह है कि तमाम तगड़े फीचर्स  के बाद फोन की कीमत मात्र 18,999 रुपये है जिस पर कंपनी लॉन्च ऑफर भी चला रही है। आइए, आगे आपको Moto G73 5G फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल बताते हैं।

Moto G73 5G के है प्राइस

कंपनी ने Moto G73 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रखी गई है। जबकि लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। यानी कि यूजर्स को फोन करीब 16,999 रुपये में पड़ जाएगा। इसके अलावा अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस मिडनाइट ब्लू और लुसेंट वाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ है। फोन की सेल आने वाले 16 मार्च से फ्लिपकार्ट, मोटरोला वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Moto G73 5G का डिजाइन

Moto G73 5G फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें PMMA मटेरियल का बैक पैनल दिया है। जिसमें ग्लास की तरह फिनिश नजर आता है हालांकि बिल्ड क्वालिटी प्लास्टिक की रखी गई है। फोन के पीछे की तरफ देखा जाए तो छोटा रैक्टेंगुलर मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन के साथ सिलिकॉन केस भी मिलता है।

Moto G73 5G स्पेसिफिकेशंस

Display 6.5 इंच LCD डिस्प्ले
Processor MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर
Memory 8 जीबी रैम + 128GB स्टोरेज
Camera 50MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा
Operating system एंड्रॉयड 13
Battery 5000mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Moto G73 5G डिवाइस में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर छोटा पंच होल डिजाइन देखने को मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 930 चिपसेट लगाया गया है। यह प्रोसेसर 2.2Ghz स्पीड पर काम करता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto G73 5G डिवाइस में अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन के डायमेंशन और वजन की बात करें तो यह 8.29mm और 181 ग्राम का है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।