iPhone 14, iPhone 14 Plus: ऐप्पल के ‘सस्ते’ आईफोन का नया अवतार, लुक और डिजाइन देख कहेंगे वाह

दुनिया की दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Apple ने Apple iPhone 14 और Apple iPhone 14 Plus फोन के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। कंपनी ने इन दोनों डिवाइस को येल्लो कलर वैरियंट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि एप्पल हमेशा से अपनी नई सीरीज के लॉन्च के पांच-छह महीने बाद एक नया कलर ऑप्शन पेश करती आई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Apple iPhone 14 सीरीज के दो मोबाइल के लिए नया कलर पेश हुआ है। यानी कि अब यूजर्स को रेड, ब्लू, पर्पल और वाइट के बाद येल्लो कलर ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि इस सीरीज के प्रो मॉडल्स को येलो कलर में नहीं लाया जाएगा। आइए, आगे आपको नए कलर और फोन के बारे में जानकारी देते हैं।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया कलर
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कंपनी ने फोन का नया कलर यानी की येल्लो कलर पेश कर दिया है। अब iPhone 14 और iPhone 14 Plus येल्लो कलर में भी बाजार में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो आईफोन iPhone 14 फोन 79,900 रुपये में मिलेगा। जबकि iPhone 14 Plus, 89,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, यूजर्स येल्लो कलर वाले आईफोन को 10 मार्च तक प्री ऑर्डर कर सकते हैं और इनकी सेल 14 मार्च से शुरू हो जाएगी।
लॉन्च पर क्या बोले हेड
नए कलर ऑप्शन के लॉन्च को लेकर कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट Bob Borchers ने कहा कि यूजर्स आईफोन को काफी पसंद करते हैं और अपने काम के लिए भी इस पर निर्भर रहते हैं अब कंपनी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का येल्लो कलर में लेकर आई है। फोन में दमदार बैटरी, लाइटवेट डिजाइन, प्रो लेवल कैमरा, शानदार इमरजेंसी SOS सेटेलाइट फीचर्स और आईओएस 16 उपलब्ध है। यह यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
आखिर में आपको यह भी बताते चलें कि अब आईफोन 14 आईफोन और 14 प्लस के लिए नए कवर भी मिलेंगे। यूजर्स फोन के कवर को Canary yellow, olive, sky, और iris जैसे चार ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।