Best laptops under 30000: ऑफिस यूज के लिए जबरदस्त हैं ये टॉप-5 लैपटॉप, SSD के साथ सस्ते में मिलेंगी शानदार स्पेसिफिकेशंस

आजकल स्टडी हो या फिर वर्क, लैपटॉप (laptop) बेहद जरूरी डिवाइस बन गया है। मगर आप बेसिक टास्क या फिर बच्चों की स्टडी के लिहाज से लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर जरूरी नहीं है कि महंगे लैपटॉप की तरफ ही रुख करें, क्योंकि बाजार में आसुस, एचपी, एसर, लेनोवो जैसे ब्रांड के भी सस्ते लैपटॉप मौजूद हैं, जो बेसिक टास्क के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं। आज हम आपको 30,000 रुपये की रेंज में एसएसडी स्टोरेज (solid-state drive storage) के साथ आने वाले लैपटॉप्स की जानकारी दे हैं, ताकि किफायती लैपटॉप खरीदने जाएं तो परेशानी न हो…
30,000 रुपये से कम में एसएसडी के साथ आने वाले लैपटॉप्स
- Acer Extensa
- ASUS Vivobook 15 (2021)
- Lenovo IdeaPad Slim 3
- Acer One 14
- HP 15s
- एसर एक्स्टेंसा (Acer Extensa) एसएसडी स्टोरेज की आने वाला किफायती लैपटॉप है। लैपटॉप में एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही, डिस्प्ले पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग है। लैपटॉप में Intel UHD ग्राफिक्स के साथ Intel Pentium Silver प्रोसेसर है, जो 4GB DDR4 RAM और 256GB SSD स्टोरेज से लैस है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो विंडोज 10 होम और 36Wh बैटरी की है। अमेजन पर लैपटॉप की कीमत 22,890 रुपये है।
-
डिस्प्ले 15.6-inch, HD प्रोसेसर Intel Pentium Silver N5030 ग्राफिक्स Intel UHD Graphics 605 रैम 4GB स्टोरेज 256GB SSD ओएस Windows 10 Home बैटरी 36Wh कीमत Rs 22,890 आसुस वीवोबुक 15 (2021)
Asus Vivobook 15 (2021) भारत में SSD के साथ सबसे किफायती लैपटॉप में से एक है। लैपटॉप में वीडियो कॉल के साथ बेसिक स्टाक से संबंधित सभी फीचर्स मौजूद है। यह ऑउट ऑफ बॉक्स विंडोज 11 होम वर्जन के साथ आता है। लैपटॉप का मुख्य आकर्षण कीबोर्ड है, जो तेज टाइपिंग के लिहाज से उपयोगी है। यह किफायती लैपटॉप बेहतर बैटरी बैकअप भी प्रदान करता है। लैपटॉप की कीमत अमेजन पर फिलहाल 25,990 रुपये है।
डिस्प्ले 15.6-inch, HD anti-glare प्रोसेसर Intel Celeron N4020 ग्राफिक्स Integrated Intel HD Graphics रैम 4GB स्टोरेज 256GB SSD ओएस Windows 11 Home बैटरी 37Wh कीमत Rs 25,990 लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 (Lenovo IdeaPad Slim 3) भी 30,000 रुपये की रेंज में एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह Intel Celeron N4020 4th Gen प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB RAM, 256GB SSD, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021, Windows 11 Home है। लैपटॉप 11 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आता है। लैपटॉप की कीमत इस समय अमेजन पर 25,518 रुपये है।
डिस्प्ले 15.6-inch, HD प्रोसेसर Intel Celeron N4020 4th Gen ग्राफिक्स Integrated Grpahics रैम 8GB स्टोरेज 256GB SSD ओएस Windows 11 Home बैटरी 11 hours कीमत Rs 25,518 एसर वन 14
एसर वन 14 (Acer One 14) लैपटॉप भी 30,000 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध है। लैपटॉप 14 इंच एचडी डिस्प्ले (1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन) के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर है। यह लैपटॉप 8GB की DDR4 सिस्टम मेमोरी, 256 GB SSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। एसर वन 14 विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई, यूएसबी 3.2, जेन 1, टाइप ए और सी जैसे कई पोर्ट मिलते हैं। लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 22,990 रुपये है।
डिस्प्ले 14-inch, HD प्रोसेसर AMD Ryzen 3 3250U ग्राफिक्स Integrated AMD रैम 8GB स्टोरेज 256GB SSD ओएस Windows 11 Home बैटरी 3 Lithium Ion Cells with 36 Watt Hours कीमत Rs 22,990 एचपी 15 एस
HP 15s की बात करें, तो यह लैपटॉप स्टूडेंट के लिहाज से डिजाइन किए गए सबसे सस्ते लैपटॉप में से एक है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम, AMD Ryzen 3 3250U SoC के साथ तेज 256GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहता है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। एचपी के इस लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 33,490 रुपये है।
डिस्प्ले 15.6-inch, HD, touchscreen प्रोसेसर AMD Ryzen 3 3250U ग्राफिक्स AMD Radeon Graphics रैम 8GB स्टोरेज 256GB SSD ओएस Windows 11 Home बैटरी 41Wh कीमत Rs 33,490 - Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।