15 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, अब टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने से महज एक कदम की दूर पर खड़ी है

 
15 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, अब टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने से महज एक कदम की दूर पर खड़ी है

इंटरनेशनल स्टेज पर सचिन तेंदुलकर ने बहुत कम उम्र में नाम कमा लिया था. इस बल्लेबाज ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने अपना डेब्यू किया था. तब लगा था कि इतनी कम उम्र में ये बल्लेबाज दिग्गजों का सामना कैसे करेगा? कुछ ऐसा ही तब हुआ था जब 15 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम में कदम रखा था. लेकिन शेफाली ने भी बताया कि क्रिकेट के मैदान पर उम्र मायने नहीं रखती. बल्ला चलता है तो उम्र कोसों दूर छूट जाती है. शेफाली का आज जन्म दिन है. शेफाली का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था.

इस बल्लेबाज ने कम उम्र में डेब्यू किया और कुछ ही समय में नाम कमा लिया. हाल ये हुआ कि शेफाली को महिला टीम की वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा. सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. वे बेखौफ बल्लेबाज थे. शेफाली भी उसी तरह की बल्लेबाज हैं और इसलिए गेंदबाज उनसे खौफ खाती हैं.

तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

सहवाग स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए शेफाली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा. इस बल्लेबाज ने 9 नवंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया था. ये शेफाली के करियर का पांचवां इंटरनेशनल मैच था. इस समय उनकी उम्र 15 साल 285 दिन थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगा शेफाली इंटरनेशनल स्तर पर अर्धशतक जमाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थीं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल 214 दिनों की उम्र में अर्धशतक जमाया था.

शेफाली ने सुर्खिया घरेलू क्रिकेट में तूफानी पारी खेल बटोरी थीं. उन्होंने फरवरी 2019 में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए महज 56 गेंदों पर 128 रन बनाए थे. ये पारी उन्होंने टी20 मैच में खेली थी. यहां से वह इसी साल टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की टीम में आईं और फिर टीम इंडिया में.

अब बनाएगी टीम को विश्व विजेता!

शेफाली का खेल इस कदर निखरा कि उन्हें बीसीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में इस समय खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कमान सौंप दी. इस खिलाड़ी ने भी निराश नहीं किया और अपनी बेहतरीन कप्तानी से टीम को फाइनल में ले गई. भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को मात दे फाइनल में जगह बनाई है जहां उसका सामना 29 जनवरी को इंग्लैंड से होगा. पूरा देश उम्मीद करेगा कि इस मैच में शेफाली अपने बल्ले का वो हुनर दिखाएं जिसके लिए वह जानी जाती है और टीम को विश्व कप दिलाकर लौटें.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे जानकारी के लिए तैयार किया गया है।