IND vs AUS: फिर खाता नहीं खोल पाए सूर्यकुमार यादव, पिछली 10 में से सात पारियों में दहाई तक नहीं पहुंचे

 
Surya Kumar

विशाखापट्टनम: सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा कहा जाता है. वह टी20 में अपना कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन दाएं हाथ का ये बल्लेबाज वनडे में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. इस साल इस खिलाड़ी ने पांच वनडे मैच खेले हैं और इन पाचों को मिलाकर भी वह 50 रन तक नहीं बना पाए हैं. इसी कारण इस बल्लेबाज पर उंगली उठने लगी हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा हालांकि सूर्यकुमार का पूरा समर्थन करना चाहते हैं. रोहित ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद कहा कि टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार को लगातार मौके देने के लिए तैयार है. रोहित ने कहा कि श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और इसलिए सूर्यकुमार को टीम में खिलाना होगा.

श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. वह कब तक ठीक होंगे इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की वनडे टीम में मिडिल ऑर्डर में एंट्री हुई है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो मैचों में सूर्यकुमार के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. वह दोनों मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए. साल 2023 में सूर्यकुमार ने छह वनडे खेले हैं और कुल 49 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार को मिलेंगे मौके

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार मिली. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच के बाद रोहित ने बताया कि वह अय्यर की वापसी के बारे में नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि इस समय टीम में जगह है इसलिए सूर्यकुमार के साथ खेलना ही होगा. सूर्यकुमार ने टी20 में अच्छा किया है और अपनी प्रतिभा दिखाई है और इसी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार को लगातार मौके देना चाहता है. रोहित ने साथ ही इस बात को भी माना कि सूर्यकुमार यादव के दिमाग में भी ये बात चल रही है कि उन्हें रन करने हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा है उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे.

लगातार खिलाने की जरूरत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा है कि सूर्यकुमार को लगातार मौके मिलेंगे ताकि वह इस प्रारूप को लेकर सहज हो जाएं. सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में फेल रहे और इससे पहले भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. बावजूद इसके रोहित का कहना है कि सूर्यकुमार को लगातार मौके मिलने की जरूरत है ताकि वह वनडे को लेकर सहज हो जाएं.

ऑस्ट्रेलिया की निगाह वापसी पर

विशाखापट्टनम में चल रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की नजर सीरीज में वापसी करने पर है. अगर स्टीव स्मिथ की टीम दूसरा वनडे जीत जाती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी. नहीं तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. वहीं टीम इंडिया की नजर श्रृंखला में अजेय बढ़त लेने पर है. मुंबई में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. वहीं विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे मैच की बात की जाए तो भारत की हालत खस्ता है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 11वें ओवर में 5 के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।