अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने है तो ऐ खबर आपको चौका देगी, सूर्यकुमार यादव के बदले कोन से खिलाड़ी को रखे गी टीम इंडिया, आये जाने पूरी कहनी

क्रिकेट न्यूज़ ; सूर्यकुमार यादव तूफानी शतक जड़ने के बावजूद भी हो सकते है टीम इंडिया से बाहर इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है जगह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच में तूफानी शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का भी हिस्सा हैं लेकिन उनकी जगह के लिए एक खिलाड़ी और दावेदारी ठोक रहा है ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा जरूर सोच-विचार कर रहे होंगे.
सूर्यकुमार की जगह कोन ले सकता है जानिये अब सभी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे भारतीय टीम अब गुवाहाटी पहुंच गई है जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं टी20 सीरीज के अंतिम मैच में तूफानी शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनकी जगह के लिए एक खिलाड़ी और दावेदारी ठोक रहा है.
राहुल द्रविड़ को ले सकती है टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया मुंबई के इस बल्लेबाज ने राजकोट टी20 में 112 रनों की पारी खेली. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरते हैं वनडे में इसी नंबर पर उनके सामने एक और दावेदार है- श्रेयस अय्यर. श्रेयस ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया और बल्ले का कमाल दिखाया. अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को गुवाहाटी वनडे के लिए प्लेइंग-11 चुनने में थोड़ी दिमागी कसरत करनी होगी सूर्यकुमार को बाहर करना फिलहाल असंभव लगता है
भारतीय वनडे टीम श्रीलंका के लिए चुने गए खिलाडी ; रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे सूचना के लिए तैयार किया गया है।