इंटरनेट की दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि हर कुछ बहुत तेजी से ही वायरल होता है आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर फोटोस वीडियो चैट जमकर वायरल होते हैं कोई फर्श से अर्श तक का सफर करता है कोई अर्श से फर्श तक पहुंच जाता है सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीज है वायरल हो जाती है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

आज कोई भी चीज कब इंटरनेट पर वायरल हो जाये पता नहीं यहां ना सिर्फ फोटो वीडियो बल्कि Whatsapp चैट भी वायरल होते हैं, क्योंकि आज के इस दौर में हर कोई मैसेज करता है चाहे वह Whatsapp पर वह चाहे वह फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम हो लेकिन कभी-कभी यह चैट इतने वायरल हो जाते हैं कि लोग उसको देख कर हैरान हो जाते हैं।
ऐसा ही एक व्हाट्सएप चैट सामने आया जिसको पढ़ कर हर कोई हैरान है कभी किसी बच्चे का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो अपने बच्चे को मारते डराते धमकाने का वीडियो वायरल होता है। तो कहीं कुछ और ही वायरल हो जाता है इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Whatsapp चैट वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बेटी से बात करता है वह बातचीत ब्लड रिपोर्ट को लेकर होती है। पिता अपनी बेटी को मैसेज करता है कि वह ब्लड रिपोर्ट लेकर आया है जिसमें वह टोंट मारते हुए लिखता है कि मै तेरी और तेरी फ्रेंड की ब्लड रिपोर्ट ले आया हूं फिर बेटी ने जवाब दिया कि ओके।
इन्हे भी पढ़े :
- 14th July 2023 Written Update Bhagya Laxmi Hell’s Warning Bhagya Laxmi
- What is Kumkum Bhagya today episode 15 July 2023 written update?
उसके बाद उसके पिता ने टोंट मारते हुए लिखा रिपोर्ट में भी वह ए पॉजिटिव है और तू बी नेगेटिव यह पढ़ते ही उस लड़की को यह समझ में आ गया कि उसके पापा उसे तंज कस रहे हैं और उसने फिर लिखा पापा प्लीज और ढेर सारे रोने वाली इमोजी भेजे।
बता दें कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नंबर्स के अलावा ग्रेड सिस्टम से मार्किंग की जाती है इस ग्रेडिंग में A+ सबसे अच्छा फिर B+ और B- और फिर c+ और C- होता है इसमें ग्रेडिंग के नंबर तय किए जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ उस लड़की के साथ उसके पिता ने उसका मजाक बनाया। लोगों ने अपनी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं एक यूजर ने लिखा गजब पिता है ट्विटर पर मोमो नाम की लड़की का Whatsapp चैट शेयर हुआ है और जो कि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इसमें पिता और बेटी के बीच कन्वर्सेशन को पढ़ने के बाद कोई इसे हल्के में ले रहा है तो कोई सीरियस ले रहा है।