टी20 विश्व कप फाइनल मैच में, तीसरी बार पहुँचा पाकिस्तान

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से था टॉस जीतकर केन विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. डैरेल मिचेल के अर्धशतक के दम पर टीम 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारी के दम पर 19.1 ओवर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया आसान जीत के साथ टीम ने तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई।

इस बड़े मैच में बाबर और रिजवान ने दिखाया दम पाकिस्तान की टीम ओपनिंग को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों ने धमाकेदार शुरुआत की कप्तान बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदार कर मैच लगभग वहीं खत्म कर दिया बाबर ने 42 गेंद पर 7 चौके जमाते हुए 53 रन की पारी खेली।

विलियम्स और मिचेल की उपयोगी पारी पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद टीम को संभलने की जरूरत थी कप्तान केन विलियम्सन और डैरेल मिचेल ने यह काम किया एलन फिन, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स का झटका लगने के बाद दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई कप्तान 42 गेंद पर 46 रन बनाकर वापस लौटे इसके बाद मिचेल ने 35 गेंद पर 53 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. आखिर में आकर जिमी नीशम ने 12 गेंद पर 16 रन की पारी खेली।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।