
नई दिल्ली, Ankita Lokhande Birthday: टीवी की खूबसूरत अदाकारा फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का आज यानि 19 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं, 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में मराठी परिवार में अंकिता लोखंडे का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस अपने स्पेशल डे को पति विक्की जैन के साथ विदेश में सेलिब्रेट कर रही हैं पिछले कुछ दिनों से अंकिता बुडापेस्ट में हैं, पांच दिन पहले उन्होंने इस खूबसूरत जगह पर शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी अंकिता लोखंडे के जन्म दिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते बता रहे हैं।
अंकिता लोखंडे का असली नाम है तनुजा लोखंडे
अदाकारा फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फेमस शो पवित्र रिश्ता में अर्चना के किरदार में नजर आयी थी, इस शो में अंकिता घर-घर में मशहूर हुई क्या आप जानते है अंकिता लोखंडे ने किस वजह से किया था अपने असली नाम का बदलाव अंकिता लोखंडे के नाम से मशहूर अभिनेत्री का असली नाम तनुजा लोखंडे है। खबरों के मुताबिक अंकिता ने इंडस्ट्री में आने से पहले ही अपने नाम को बदल लिया था अंकिता का नाम उसके घर वाले बोलै करते थे, ऐसे में उन्होंने अपने निक नेम से ही इंडस्ट्री में आने का फैसला किया।
also read
- 14th July 2023 Written Update Bhagya Laxmi Hell’s Warning Bhagya Laxmi
- What is Kumkum Bhagya today episode 15 July 2023 written update?
पहला शो नहीं हो पाया था ऑन एयर
अंकिता लोखंडे को एक्ट्रेस न बनाकर अंकिता को एयर होस्टेस बनना था ऐसे में उन्होंने फ्रैंकफिन एकेडेमी भी ज्वाइन की थी, इसी बीच शहर इंदौर में जी सिनेस्टार की खोज शुरू हुई और वह उसमें चुन ली गईं शो के दौरान अंकिता को एक्टिंग पसंद आने लगी और धीरे धीरे वह इसके बारे में सोचने लगी और साल 2004 में अंकिता मुंबई आई और उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने ‘बाली उम्र को सलाम’ शो से डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन यह कभी ऑन एयर नहीं हो पाया इसके बाद अंकिता को एकता कपूर के पवित्र रिश्ता में काम मिला जिसमें अर्चना के किरदार में उन्हें एक अलग पहचान दी।
मणिकर्णिका से किया फिल्मों में डेब्यू

खूबसूरत अदाकारा फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे छोटे परदे पर काफी टाइम से काम करती रही इसी बीच अंकिता ने बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत भी नजर आई थी, कंगना की इस फिल्म के बाद वह बागी 3 में नजर आईं वहीं अब जल्द स्वतंत्रवीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) फिल्म में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी।
विक्की जैन से साल 2021 में रचाई शादी
विक्की जैन के साथ दोनों ने 3 साल तक डेटिंग की फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर साल 2021 में शाही अंदाज में शादी रचाई थी, इस शादी में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे अंकिता और विक्की ने अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।