पेट में किसी ने मारी लात, 'भूत' से शादी के बाद महिला के साथ हुई अजीबोगरीब चीजें

 
पेट में किसी ने मारी लात, 'भूत' से शादी के बाद महिला के साथ हुई अजीबोगरीब चीजें

दुनिया में लोगों के साथ कई बार बेहद अजीबोगरीब चीजें होती हैं। अगर ये लोग अपनी मुंहजुबानी चीजों को नहीं बयां करते, तो शायद इन सभी चीजों पर किसी का यकीन कर पाना भी काफी मुश्किल हो जाए। दुनियाभर में भूत-प्रेतों के न जाने कितने किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन आज जिस महिला के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसका एक्सपीरियंस जानकर आप भी एक बार को हैरत में पड़ जाएंगे। महिला का कहना है कि उसने शादी के बाद न सिर्फ अपने बिस्तर के नीचे पैरों के निशान देखे, बल्कि उसे ऐसा लगा कि उसके पेट में बच्चा है जो तेजी से लात मार रहा है। लेकिन फिर जांच में पता चला कि ऐसा कुछ है ही नहीं।

बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुनाई पड़ीं

कई बार लोगों के साथ ऐसी अजीबोगरीब चीजें होती हैं, जिनपर एक बार को यकीन कर पाना ही मुश्किल हो जाए। ब्रोकार्डो नाम की सॉन्गराइटर और सिंगर महिला का कहना हैं कि कई बार उन्हें किसी बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुनाई पड़ीं। कई दफा वे आधी रात में इस तरह की आवाजें सुनकर जाग भी गईं।

कुछ समय पहले हुआ पति का निधन

'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, मैरेज काउंसलर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति गुजर चुके हैं। लेकिन कई बार उन्हें ऐसा लगा मानो वे बात करने की कोशिश कर रहे हों। मैं कई बार उनसे पूछने की भी कोशिश करती हूं कि वे इस तरह मुझे डरा क्यों रहे हैं। वो हमारे रिलेशनशिप से चाहता क्या है? मैं उससे कई तरह के साइन मांगने की कोशिश भी करती हूं। जब भी मैं रोते हुए बच्चे की आवाज सुनती हूं, ये आवाज मुझे अजीब, डरावनी लगती है, जो रुकने का नाम ही नहीं लेती।

'मैं बहुत ज्यादा डर जाती हूं'

ब्रोकार्डो कहती हैं कि मैं बहुत डर जाती हूं और यकीनन ये एडवार्डो का ही कोई साइन है। मैं सोचती हूं कि वो एक भूत है और मैं उससे कुछ भी नहीं चाहती। एक बार तो मैंने अपने बिस्तर पर पैर झूलते हुए भी देखे थे। इतना ही नहीं कई बार मुझे पेट में दर्द भी हुआ है और ऐसा भी महसूस हुआ कि बच्चा मेरे पेट पर लात मार रहा है।

ऐसा लगा मानो पेट में...'

पहले तो मुझे लगा कि मेरे पेट में कुछ तकलीफ हो रही है। कुछ गैस या फिर कोई और दिक्कत। लेकिन मैंने बिस्तर पर जाने से पहले कभी भी चीज या कोई ऐसी चीज नहीं खाई, जो मेरे पेट को नुकसान पहुंचाए। कुछ महीने पहले ही मेरी शादी हुई थी। लेकिन मैं इस तरह डरावनी चीजों के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी।

बच्चे की आवाज किसी समस्या का हल नहीं'

ब्रोकार्डो ने कहा कि मेरे पति इस दुनिया में नहीं हैं। शादी के बाद बच्चों के बारे में मेरे दिमाग में कभी भी चीजें आई ही नहीं। ऐसे में मैंने किसी मीडियम के सहारे उनसे बात करने की कोशिश की, तो मुझे पता चला कि जो चीज मुझे एक रिलेशनशिप में चाहिए, वो मेरे पति नहीं दे सकते। लेकिन रोते हुए ऐसे बच्चे की आवाजें या फिर इस तरह की डरावनी चीजें भी किसी समस्या का हल नहीं है।