Sara Ali Khan: सारा अली खान की एक और फिल्म होगी ओटीटी पर रिलीज, 'गैसलाइट' पर यह बड़ी जानकारी आई सामने

 
Sara Ali khan

Gaslight Release Date : बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स के फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सारा अली खान और विक्रांत मैसी की ये फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म 'गैसलाइट' कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। 

फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज डेट

सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म 'गैसलाइट' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च, 2023 को डायरेक्ट स्ट्रीम होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान अपनी दादी और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज डेट अनाउंसमेंट होता है। बताते चलें कि शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' बीती 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है। 

फिल्म 'गैसलाइट' है साइकोलॉजिकल थ्रिलर

पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'गैसलाइट' में सारा अली खान और विक्रांत मैसी के अलावा चित्रांगदा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म 'गैसलाइट' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म 'गैसलाइट' के अलावा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' और फिल्म 'मर्डर मुबारक' के साथ ही जगन शक्ति और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। वहीं, विक्रांत मैसी फिल्म 'गैसलाइट' के अलावा 'जिगरी यार', 'मुंबईकर', 'सेक्टर 36' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।