यहां इंसानों के सिर पर उग रहे जानवरों जैसे सींग, डॉक्टर भी ये देखकर रह गए दंग

 
यहां इंसानों के सिर पर उग रहे जानवरों जैसे सींग, डॉक्टर भी ये देखकर रह गए दंग

अजब-गजब: यूं तो किस्से-कहानियों में हमने यूनिकॉर्न यानी सींग वाले घोड़ों के बारे में सुना ही है. वहीं, हॉलीवुड फिल्म `हेलबॉय` में भी ऐसा किरदार था, जिसके सिर पर दो सींग, लेकिन तब क्या हो रियल लाइफ में किसी इंसान के सिर पर सींग उग जाए.

अजब-गजब: जब भी कोई हम किसी को अजीबो-गरीब हरकत करते या जिसके बारे में हमने पहले सुना या देखा नहीं करते हुए देखते हैं. तो हम सभी के मुंह से एक ही वाक्य निकलता है 'तुम्हारे सिर पर सींग लगे है क्या?' तो अब तक तो आप सिर्फ ऐसा कहते थे, लेकिन जरा सोचिए ऐसा सच में हो जाए तो... ऐसा हमारा देश आश्चर्यों से भरा पड़ा है.

आए दिन कोई न कोई अचरज भरी खबर सुनने या देखने को मिलती है. आज 'अजब-गजब' की इसी सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ही अचरज भरी खबर. अजब-गजब में आज हम आपको ऐसे की कुछ मामलों के बारे में बता रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि ये मामले मध्य प्रदेश से ही सामने आए हैं.

महिला के सिर पर उग आए दो सींग

यह मामला हाल ही का है, जहां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक 60 साल की महिला के सिर पर सींगनुमा दो उभार निकल रहे हैं. ये उभार सींग की तरह ही कठोर हैं. महिला के सिर में जहां ये सींग निकल रहे हैं, सिर के उतनी जगह के बाल गायब हो गए. महिला के मुताबिक सींग जैसे कठोर इन उभार के कारण सिर में काफी दर्द भी होता है. वह बीते 3 वर्षों से इससे परेशान हैं.

कटवाने के बाद भी बाग-बार उग आता था

वहीं, 4 साल पहले सागर जिले एक 77 साल के श्यामलाल यादव के सिर में भी बीचों-बीच एक सींग निकल आया था, जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला गया था. श्यामलाल करीब 6 साल इससे परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक उन्हें सिर में चोट लगी थी, जिसके कुछ समय बाद चोट की जगह ठोस होने लगी थी, धीरे-धीरे उनके सिर पर सींग निकलने लगा था.वह इस सींग को नाई की दुकान पर जाकर ब्लेड से कटवा देते थे, लेकिन सींग फिर उभर आता था. फिर सागर के एक सर्जन ने उनका ऑपरेशन कर सींग को निकाला था और इसकी खाली जगह पर मरीज के माथे से स्किन निकालकर प्लास्टिक सर्जरी के जरिए घाव को भरा था.