Aly Goni: अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी, बचपन के दोस्त आसिम रियाज के साथ मिलकर करेंगे उमराह

Aly Goni And Asim Riaz: छोटे परदे के पॉपुलर एक्टर अली गोनी ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वो फिलहाल अपने काम से ब्रेक पर हैं और वो उमराह करने जाने का प्लान कर रहे हैं. वहीं उसके बाद वो फिर से काम पर लौटेंगे. उमराह करना अली गोनी का सबसे बड़ा सपना है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है.
रविवार शाम अली गोनी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने काबा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “इंतजार नहीं कर सकता. ये मेरा सबसे बड़ा सपना था. अल्लाह का शुक्र है. मेरा पहला रोजा मक्का में. अल्लाह सबको ये मौका दे. आमीन.”
आसिम रियाज भी जाएंगे साथ
अपने इस पोस्ट के जरिए अली गोनी ने ये भी जानकारी दी कि बिग बॉस फेम और उनके दोस्त आसिम रियाज भी उनके साथ उमरा करने वाले हैं. उनकी तरफ से कहा गया कि वो अपना पहला उमरा अपन बचपन के दोस्त आसि रियाज के साथ करने को लेकर काफी खुश हैं.
फैंस ने दी मुबारकबाद
अली गोनी और आसिम रियाज दोनों को ही अब फैंस मुबारकबाद दे रहे हैं. ट्वटिर पर एक ने कमेंट किया, “अल्लाह आप दोनों पर करम करे और सफर सुरक्षित हो.” एक दूसरे की तरफ से लिखा गया, “माशाअल्लाह दुआ में याद रखना.” एक अन्य ने कमेंट में माशाअल्लाह लिखा. दोनों के एक और फैन ने लिखा, “दोनों का सपना सच हो. अल्लाह सफर पर करम करे.”
अली गोनी का प्रोफेशनल करियर
बात अगर अली गोनी के करियर की करें, उन्होंने साल 2012 में एमटीवी स्पिट्सविला से अपना सफर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साथ ही वो बिग बॉस के 14वें सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट दिखे. वहीं उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है और काफी फैन फॉलोइंग कमाई है.
पूरा होगा बचपन का सपना
अली अपने बचपन के दोस्त आसीम रियाज के साथ मक्का में अपना पहला उमराह करने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फैंस को ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि यह उनके बच्चन का सपना था, जिसे वह अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरा करने जा रहे हैं।
अली का करियर
अली के करियर की बात करें तो वह उमराह से वापस आने के बाद अपने काम पर लौटेंगे। इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि उमराह से वापस आने के बाद मैं सही मौके की तलाश करूंगा। अली 'बिग बॉस' के सीजन 14 में नजर आए थे, जहां दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया था। इसके साथ ही वह 'ये है मोहब्बतें' और कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।