TMKOC: नए टप्पू को देख भड़के नेटिजेंस,सोशल मीडिया यूजर्स मे निकाली भड़ास बोलें- 'कैरेक्टर इतने बदल रहे

 
TMKOC: नए टप्पू को देख भड़के नेटिजेंस,सोशल मीडिया यूजर्स मे निकाली भड़ास बोलें- 'कैरेक्टर इतने बदल रहे

बरसों से चल रहे इस शो के सफर में कई एक्टर्स बदल गए तो कुछ का रिप्लेसमेंट ही नहीं मिला. 'दयाबेन' दिशा वकानी को लोग आज भी मिस करते हैं. वहीं, अब शो में अब एक और बदलाव हुआ है, जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका राज अनाकद नहीं बल्कि नीतीश भलूनी निभाएंगे. इस नए सदस्य की एंट्री पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स से शो बंद कर देने की अपील कर डाली.दरअसल, शो में बरसों से किसी कैरेक्टर को देखते हुए लोगों को उस एक्टर से इतना प्यार हो जाता है कि बदलाव पसंद नहीं आता. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनाकद ने पिछले साल दिसंबर में शो को अलविदा कह दिया था. अब शो मेकर्स ने उनकी जगह नीतीश भलूनी की एंट्री करवाई है. नीतीश का जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने गर्मजोशी का स्वागत करते हुए शुभकामना दी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये फैसला पसंद नहीं आ रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने निकाली भड़ास

टप्पू यानी नीतीश की एंट्री वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं, 'अब कुछ नहीं रहा शो में देखने लायक, बस जेठालाल की वजह से ही देख रहे', एक ने लिखा 'कैरेक्टर इतने बदल रहे हो यार, शो ही बदल डालो', दूसरे ने लिखा 'कॉमेडी शो है भाई कोई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते ही जा रहे हो, बिना काम किए अब क्या सब लोग पेंशन लेकर ही शो बंद करोगे', फिर एक ने दयाबेन को लेकर डिमांड कर दी, लिखा 'पहले दयाबेन को लेकर आओ तब ही शो देखूंगा'. वहीं, एक यूजर ने बड़ी तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा, 'शो का बेड़ागर्क करके रख दिया, मेहता बकवास लाकर खड़ा कर दिया और उसकी वाइफ की ओवर एक्टिंग ने दिमाग पका दिया अब ये वाहियात सा टप्पू. आसिफ भाई अब दुकान बंद होने का समय आ गया है'.