Shehzada Screening: कार्तिक, कृति, वरुण, शाहिद समेत यह सितारों स्क्रीनिंग में हुए शामिल
Fri, 17 Feb 2023

कार्तिक आर्यन और कृति की मूवी शहज़ादा रिलीज हो चुकी है और मूवी से हैं लोगो को काफी उम्मीदें। बीती रात शहज़ादा की स्क्रीनिंग हुई थी जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारें देखने को मिले हैं।
कार्तिक और कृति समेत, शहीद कपूर, मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी, और अन्य कलाकार स्क्रीनिंग में अपनी शोभा बढ़ाते हुए नजर आए। आपको बताते चलें मूवी आज फाइनली रिलीज हो चुकी है, ऐसे में देखना ये है की क्या ये मूवी कोई नए रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं। अधिक जानकरी वीडियो जरूर देखें।