Bigg Boss जीतने के बाद 'India Tour' पर निकले MC Stan,यहां करने जा रहे अपना शो

 
Bigg Boss जीतने के बाद 'India Tour' पर निकले MC Stan,यहां करने जा रहे अपना शो

ख़िताब अपने नाम करने वाले एम सी स्टेन ने बिग बॉस का काफी सालो का रिकॉर्ड तोड़ वोट्स पाए। जहां एक ओर रूमर्स की माने तो लगातर ये खबरे आ रही थी की इस सीजन की विनर सिर्फ प्रियंका चाहर चौधरी ही होंगी वही एम सी की जीत ने सबको एक दम अपनी जीत के बल से हिलाकर रख दिया

साढ़े चार महीने चले इस शो में एमसी स्टैन का एक अलग अंदाज दर्शकों और उनके फैंस को काफी खास पसंद आया।

यही वजह रही कि बिग बॉस में ज्यादा एक्टिव न रहने के बावजूद भी फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीता ही दिया। हालांकि साढ़े चार महीने चले बिग बॉस 16 के दौरान एमसी अपना कोई शो नहीं कर पाए जिसके कई और भी कारण थे लेकिन मैन कारण बिग बॉस ही था। अब घर से बाहर आने के बाद एमसी ने अपने फैंस के लिए अलग-अलग जगह शोज करने का फैसला किया है। रैपर स्टैन मार्च से लेकर मई तक लगातार तीन महीने अलग-अलग शहरों में अपने शोज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एमसी ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी