FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ईरान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, मैच में इतने गोल किए

FIFA World Cup 2022 : मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड ने खेल पर अपना दबदबा बनाया और ईरान को बहुत कम मौके दिए इंग्लिश कप्तान हैरी केन ने टीम को मजबूती से संभाला और सभी खिलाड़ियों ने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की इंग्लैंड ने ईरान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, लगातार 6 गोल किए इंग्लैंड की टीम ने अपने फुटबॉल विश्व कप की बेहतरीन शुरुआत की है ग्रुप बी के पहले मैच में, इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराकर तीन अंक अर्जित किए। बुकायो साका ने इंग्लिश टीम के लिए दो गोल किए।

होसैनी का सिर अलीरेजा के चेहरे पर लगा, जिससे उन्हें गहरी चोट लगी और इस वजह से पहले हाफ में खेल काफी देर तक रुका रहा अलीरेज़ा ने खेलने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें जाना पड़ा और नए गोलकीपर ने उनकी जगह एक विकल्प के रूप में लिया ईरान को मैच के शुरू में उस समय करारा झटका लगा जब उसके गोलकीपर अलिर्ज़ा बेरानवंद और खिलाड़ी माजिद हुसैनी आपस में टकरा गए।

मैच में इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले हाफ में 85 फीसदी समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखा. युवा खिलाड़ी जूड बेलिंघम ने 35वें मिनट में शानदार गोल कर इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी इसके बाद 43वें मिनट में बुकायो साका ने गोल किया पहले हाफ की समाप्ति से कुछ देर पहले रहीम स्टर्लिंग ने गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में बुकायो साका ने 62वें मिनट में गोल दागकर इंग्लिश टीम के पक्ष में 4-0 कर दी।

Read Also : एयरपोर्ट पर पति संग रोमांटिक हुए श्रिया सरन किया Kiss देखकर भड़के लोग, बोले- घर में जगह नहीं है क्या

ईरान के स्ट्राइकर मेहदी तेरेमी ने 65वें मिनट में ईरान का खाता खोला। इसके बाद मार्कस रैशफोर्ड ने 71वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड की बढ़त को 5-1 कर दिया, जबकि जैक ग्रीलिश ने 89वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड के 6 गोल पूरे कर दिए। टेरेमी ने 90+1 मिनट में पेनल्टी के माध्यम से ईरान के लिए एक और गोल किया लेकिन तब तक इंग्लैंड की जीत पक्की हो चुकी थी।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।