जानिए, बिहार के गोरखपुर का लड़का कैसे बना पटना का खान सर, उसके पढ़ाने का अंदाज देखकर आप भी हो जायेंगे फैंस

 
जानिए, बिहार के गोरखपुर का लड़का कैसे बना पटना का खान सर, उसके पढ़ाने का अंदाज देखकर आप भी हो जायेंगे फैंस

जानिए, बिहार के गोरखपुर का लड़का कैसे बना पटना का खान सर, उसके पढ़ाने का अंदाज देखकर आप भी हो जायेंगे फैंस

न्यू दिल्ली : - कोविड १९ लॉकडाउन में उन्होंने YouTube पर प्रसिद्धी पाई। करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के टॉपिक्स को मजे-मजे में ठेठ बिहारी अंदाज में उनका पढ़ाना छात्रों को बहुत भाता है वह टॉपिक को इतने अच्छे तरीके से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है उनके बोलने क तरीका करेंट स्टडी इतना सटीक और ताबड़तोड़ धासु होता है की आप भी उनके फैन हो जायेंगे ।

नाम को लेकर हुआ था काफी विवाद

उनके नाम को लेकर पिछले साल काफी विवाद हुआ था। यह अभी तक पहेली बनी हुई है। कुछ लोग पिछले साल यह दावा कर रहे थे कि उनका असली नाम अमित सिंह है वहीं, उनके करीबी उनका नाम फैसल खान बताते हैं, लेकिन जब विवाद बढ़ा तो खान सर ने बताया था कि एक कोचिंग संस्थान ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया कोचिंग वाले ने कहा कि छात्रों को अपना न नाम बताना है और न ही नंबर देना है इसके बाद कुछ छात्रों ने उन्हें खान सर बुलाना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ लोग अमित सिंह कहकर बुलाने लगे हालांकि उन्होंने अपना पूरा नाम कभी नहीं बताया। यह कह दिया कि जब टाइम आएगा तो सबको पता चल ही जाएगा वे पटना वाले खान सर के नाम से ही मशहूर हैं।

उनका ठेठ बिहारी अंदाज में पढ़ाना छात्रों को बहुत भाता है

पटना वाले खान सर YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं। Khan GS Research Centre के नाम से उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था। आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,34,54,09,198 बार देखे जा चुके हैं। गूगल प्ले और एपल स्टोर पर उनका ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए है। Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका कोचिंग संस्थान भी है।

जानिए खान सर जाना चाहते थे NDA में लेकिन नहीं हो पाए सिलेक्शन

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1993 में हुआ था। वहीं, उन्होंने देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से स्कूली पढ़ाई की। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। हालांकि अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं। वहीं, उनके बड़े भाई भी सेना में कमांडो हैं। एक वीडियो में खान सर ने बताया था कि वह NDA में जाना चाहते थे। एग्जाम उन्होंने क्लीयर भी कर लिया, लेकिन मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए थे।

उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BSc. और MSc. की डिग्री हासिल की। पटना में पहले एक निजी कोचिंग में पढ़ाया। बाद में खुद की अपनी कोचिंग खोल दी। लॉकडाउन हुआ तो YouTube चैनल चल गया और वह फेमस हो गए।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे सूचना के लिए तैयार किया गया है।