Zwigato: बॉक्स ऑफिस पर बेहाल कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए खुशखबरी, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री

 
Zwigato Kapil Sharma

Zwigato Tax Free In Odisha: कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से तो लोगों को लोट-पोट कर ही चुके हैं. अब वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में डिलीवरी बॉय की कहानी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ज्विगाटो को लेकर वो चर्चा में हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. लेकिन, खुशखबरी की बात ये है कि इसे एक राज्य में टैक्स कर दिया गया है.

कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की गई है. ओडिशा के दर्शकों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. बता दें कि नंदिता दास ने इस फिल्म को भुवनेश्वर में कुल 25 दिनों के अंदर शूट किया था

इस शहर में कपिल की फिल्म हुई टैक्स फ्री

कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई भले ही कम हो, लेकिन ये फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल से लेकर अन्य इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर तारीफ पा चुकी है। अब, ओडिशा सरकार की तरफ से कपिल को खास तोहफा मिला है।

कपिल शर्मा की ये फिल्म बीते 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बता दें कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने राज्य में ज्विगाटो को टैक्स फ्री कर दिया है. नंदिता दास की इस फिल्म को लेकर 22 मार्च को सीएम ने टैक्स फ्री होने की बात कही है.

बता दें कि डायरेक्टर नंदिता दास ने इस पूरी फिल्म को कुल 25 दिनों के अंदर भुवनेश्वर में शूट किया था. पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग हुई जिसके बाद इसे बीते 17 मार्च को रिलीज किया गया है. वहीं, 22 मार्च को फिल्म की स्पेशल स्कीनिंग हुई, जिसमें सीएम नवीन पटनायक भी शरीक हुए. बीती शाम नवीन निवास में उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड किया था.

बात करें फिल्म की कहानी की तो ज्विगाटो डिलीवरी बॉय की जिंदगी की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में डिलीवरी बॉय मानस की कहानी को दिखाया गया है. जिसका रोल कपिल शर्मा ने प्ले किया है. साथ ही, डिलीवरी पर्ससन के साथ कैसा बर्ताव होता है फिल्म में ये भी बखूबी दिखाया गया है. शहाना गोस्वामी ने फिल्म में कपिल की पत्नी का किरदार निभाया है.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।