Bigg Boss 16: कभी सोते थे सड़कों पर, आज है करोड़ों के मालिक MC Stan,देखिये उनके स्ट्रगल की कहानी

 
Bigg Boss 16: कभी सोते थे सड़कों पर, आज है करोड़ों के मालिक MC Stan,देखिये उनके स्ट्रगल की कहानी

बिग बॉस 16 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट एमसी स्टैन (MC Stan) टॉप 5 में शामिल है. स्टैन की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि आए दिन वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगते है.

बिग बॉस के घर में अपने खेल के अलावा रैपर अपने महंगे आउटफिट और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहते है. सिंगर के गले में कई तरह के लॉकेट दिखते है. एक लॉकेट वो Slatt वाला पहनते है. चलिए आपको बताते है इसका मतलब क्या होता है.

एमसी स्टैन का ये लॉकेट देखा आपने?

एमसी स्टैन बिग बॉस 16 में चेन, कंगन और सोने की अंगूठी ज्वेलरी पहने दिख जाते है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है. उनके गले में Slatt Chain आपने देखा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका मतलब लव ऑल द टाइम होता है. इस नाम का लॉकेट अक्सर रैपर्स पहनते है, जिसमें उनका लुक काफी जचता है. वैसे तो Slatt का एक और मतलब होता है जो रैपर्स अपने क्लोज फ्रेंड के लिए करते है.

23 साल के हैं एमसी स्टैन

23 साल के एमसी स्टैन पुणे के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी का एलबम तड़ीपार और इंसान को काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया. उन्होंने देसी हिप हॉप उद्योग में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने अपने एल्बम इंसान के लिए रफ़्तार और इक्का के साथ भी सहयोग किया है, जो देसी हिपहॉप उद्योग के दो सबसे प्रमुख रैपर हैं.

इतने करोड़ के मालिक है रैपर

एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैन के पास एक बार जब पैसे खत्म हो गए थे तब उन्होंने सड़कों पर रात गुजारा था. एमसी के गाने 'समझ मेरी बात को' और 'अस्तगफिरुल्लाह' में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनकी नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपये है.