जीनत अमान ने किया हैरान करने वाला खुलासा, आखिर क्यों टूट रही सितारों की शादियां? जीनत अमान ने बताई वजह

जीनत अमान की शादी मजहर खान से हुई थी. अपने दौर की मशहूर और बिंदास एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में टूटती-जुड़ती शादियों और रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी खुलासा करते हुए एक जब आर्टिस्ट शादी करते हैं तो चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.
मुंबई: 70 के दशक में बॉलीवुड की बिंदास और मॉडर्न एक्ट्रेस जीनत अमान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. जीनत हिंदी सिनेमा की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिसने इंडस्ट्री में आधुनिकता की शुरुआत की. ‘हलचल’ फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली जीनत ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में देव आनंद की बहन का रोल प्ले कर दर्शकों के बीच छा गईं. इस फिल्म के लिए जीनत को बेस्ट फिल्मफेयर सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया. जीनत ने मजहर खान से शादी की, जो चल नहीं पाई.
71 साल की जीनत अमान इन दिनों अपने बेबाक बयानों की वजह से छाई हुई हैं. जीनत पर्दे पर खूब सफल रहीं लेकिन पर्सनल लाइफ में असफल रही. जीनत ने अपने रिश्तों में काफी धोखा खाया, काफी हिंसा भी सही है. अपनी लाइफ को लेकर जीनत का कहना है कि शादी में रहकर लगातार परेशान होते रहने से बेहतर है शादी न करना.
शादियां ऊपर आसमान में बनती हैं
एबीपी चैनल के एक कार्यक्रम में जीनत अमान से जब पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर शादियों क्यों नहीं चलती हैं ? तो इस सवाल के जवाब में वेट्रेन एक्ट्रेस का कहना है कि ‘कहते हैं कि शादियां ऊपर आसमान में बनती है. अगर चलनी होगी तो जरूर चलेगी, क्योंकि कोई चीज हमारे नसीब में नहीं थी, इसलिए वह नहीं हुई. मुझे लगता है कि मैं बहुत खुश हूं’.
आर्टिस्ट अपनी शादी चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं
फिल्मी हस्तियों की शादी में होने वाली मुश्किलों के बारे में बात करते हुए जीनत अमान ने बताया कि ‘एक चीज जो लोग नहीं समझते हैं वो ये है कि जब आर्टिस्ट शादी करते हैं तो वो अपनी शादी चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, क्योंकि वो शादी करते ही इसीलिए हैं कि शादी करना चाहते हैं. मैं कुछ लड़कियों को जानती हूं वो ऐसी चीजें करती हैं जो आम इंसान कभी नहीं करेगा’. जीनत अमान का मानना है कि शादी करके पूरी जिंदगी परेशान रहने से बेहतर है कि सिंगल रहे.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।