जब मसाज करते हुए अनुपम खेर ने मरोड़ दिए थे सतीश कौशिक के कान, उनका पार्थिव शरीर देख बहे जा रहे थे एक्टर के आंसू

Anupam Kher And Satish Kaushik Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल उम्र में बीते 9 मार्च को निधन हो गया। सतीश कौशिक के अचानक से निधन से उनके तमाम चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था। सतीश कौशिक की इंडस्ट्री में सबसे बहुत अच्छी जमती थी। उन्हें में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) हैं। अनुपम खेर और सतीश कौशिक के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कितने अच्छे रिश्ते थे। आइए देखते हैं अनुपम खेर और सतीश कौशिक का वीडियो जो आपको इमोशनल कर देगा।
अनुपम खेर के लिए आज की सुबह कितनी भारी हो सकती है, इसके अंदाजा बस एक दोस्त ही लगा सकता है। सतीश कौशिक और अनुपम खेर को आज पिछले 48 साल से एक-दूसरे की आदत सी पड़ गई थी, बिना मिले या बात किए उनकी सुबह होती नहीं थी। आज की सुबह में काफी सूनापन है क्योंकि अब ये दोस्त हमेशा के लिए बिछड़ चुके हैं। सतीश कौशिक के गुजर जाने के बाद अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद करते हुए बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।
अनुपम खेर और सतीश कौशिक की थी अच्छी दोस्ती
Anupam Kher इस वक्त अपने दोस्त Satish Kaushik के निधन को लेकर सदमे में हैं। रातों की नींद कहीं खो चुकी है, सुबह की किरणों में उन्हें वो चमक भी नजर नहीं आ रही। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर अपने खास दोस्त सतीश कौशिक की चंपी करते नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर कहते हैं, 'प्रोड्यूसर को खुश करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। मालिश, तेल मालिश। मजा आ रहा है सर।' सतीश कौशिक कहते हैं, 'ऐसे ही एक्स्ट्रा डेट्स भी दे दे बस।' अनुपम खेर पूछते हैं, 'दूसरी फिल्मों के लिए।' सतीश कौशिक कहते हैं, 'नहीं, इसके लिए।' मसाज के बीच अनुपम खेर ने सतीश कौशिक का कान खींच दिया जिससे वह चीख उठे। सतीश कौशिक कहते हैं, 'कान मत तोड़ देना।' अनुपम खेर कहते हैं, 'ऐसी आवाज मत निकाल लोगों को गलतफहमी हो जाए।'
अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्त
वीडियो में आगे सतीश कौशिक कहते हैं, 'तुम शानदार मसाजर, एक्टिंग के बाद यही काम।' अनुपम खेर कहते हैं, 'जब काम नहीं मिल रहा था तो यही करता था।' सतीश कौशिक कहते हैं, 'सही यार, प्रोडक्शन की टेंशन तो दूर कर दी तुमने, थैंक यू सोच मच डियर, क्या शानदार मसाज किया है।' अनुपम खेर ने वीडियो के साथ लिखा है, 'मौत जीवन का अंत करती है, रिश्तों का नहीं।'
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।