Vidyut Jammwal: अलग हुए एक्टर विद्युत जामवाल जामवाल और नंदिता महतानी के रास्ते, दो साल पहले ही की थी सगाई

 
Vidyut Jammawal

Vidyut Jammwal-Nandita Mahtani Breakup News : बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार्स में से एक विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल, विद्युत जामवाल को लेकर एक खबर आई है जो उनके फैंस को निराश कर रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि विद्युत जामवाल और उनकी मंगेतर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के बीच रिश्ता खत्म हो गया है। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की ब्रेकअप की खबर सुनकर फैंस को झटका लगा है। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है। 

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की थी सगाई

गौरतलब है कि विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने साल 2021 में ताजमहल के सामने सगाई की थी। इसके बाद फैंस को जमकर बधाई दी थी। अब विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की सगाई टूटने पर फैंस निराश हुए हैं और उनको इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। बताते चलें कि नंदिता महतानी फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने तमाम सेलिब्रिटीज के कपड़े डिजाइन किए हैं। नंदिता महतानी का नाम बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया के साथ भी जुड़ चुका है। 

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के रास्ते हुए अलग

एक न्यूज एजेंसी से जुड़े एक सोर्स ने बताया, विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी हाल ही में अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी में पहुंचे थे। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से अलग नजर आए। बताया जा रहा है कि विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने मिलकर ये फैसला लिया है कि दोनों सोशल फंक्शन में अलग ही रहेंगे। दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और दोनों ने म्यूचली अलग होने का निर्णय लिया है। वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और बने रहेंगे। हालांकि, अभी विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।