Gadar 2 के सेट से लीक हुआ वीडियो, सनी देओल ही नहीं, ये शख्स भी दिखेगा एक्शन मोड में, खत्म हुई शूटिंग

 
Gadar 2.0

Gadar 2 shooting wraps up: पंजाब के पुत्तर और फिल्म स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर इन दिनों खासा बज है। ये फिल्म 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल हैं। जिसमें एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह के किरदार में दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। फिल्म के दूसरे पार्ट को भी निर्देशक अनिल शर्मा ही बना रहे हैं। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म के दूसरे पार्ट में सनी देओल के साथ अदाकारा अमीषा पटेल नजर आएंगी। जो सकीना का किरदार निभाने वाली है। जबकि, उनके बेटे का किरदार निर्देश अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाने वाले हैं। इस फिल्म के ऐलान के साथ ही लोगों के बीच इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं।

इस दिन रिलीज होगी गदर 2

बता दें कि फिल्ममेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी फिल्म गदर 2 की शूटिंग इसी साल 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान के नाम का झंडा फहराने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गदर 2 में तारा सिंह अपने बेट के लिए पाकिस्तान जाएगा। इतना ही नहीं, फिल्म के जारी हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथौड़ा लेते दुश्मनों को ठिकाने लगाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स ने अभी से ही फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल काफी बढ़ा दिया है। तो क्या आप इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग काफी वक्त से चल रही है। जिसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर गदर 2 की शूटिंग सेट से एक वीडियो और निर्देशक अनिल शर्मा संग सनी देओल की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये गदर 2 की शूटिंग सेट से सामने आई है। जो फिल्म की शूटिंग के आखिरी सीन की शूटिंग की है। ये वीडियो और फोटो इंटरनेट पर सामने आते ही तेजी से वायरल होने लगी हैं। इसे आप यहां देख सकते हैं।

Gadar 2 की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। इसी पीरियड में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे। कुछ समय पहले जब 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें Sunny Deol को इस बार हैंडपंप नहीं बल्कि बेलगाड़ी का पहिया उठाकर हवा में लहराते हुए दिखाया गया था। इस बार फिल्म में जीते की गर्लफ्रेंड भी होगी। फिल्म में सिमरत कौर जीते यानी की प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।