Urfi Javeds Onesided Love: जाने किस एक्टर से एक तरफा प्यार करती थीं उर्फी जावेद, ये फिल्म थी फेवरेट! खुद बताए अपनी दीवानगी के किस्से

 
Urfi Javeds Onesided Love

Urfi Javed अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी ओपन हैं और सोशल मीडिया पर सबकुछ बयान कर देती हैं. उर्फी ने कुछ देर पहले बताया है कि वो किस एक्टर से 'एक तरफा प्यार' करती थीं और उनकी एक फिल्म ऐसी थी जिसकी उर्फी दीवानी थीं. वो इस फिल्म को लेकर क्या-क्या किया करती थीं, एक्ट्रेस ने सब खुद बताया है...

Urfi Javed Crazy About Shahid Kapoor in Ishq Vishk: उर्फी जावेद एक बेहद बोल्ड टीवी एक्ट्रेस हैं और इनकी बोल्डनेस सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है बल्कि उनकी बातों और ऐटिट्यूड में भी साफ झलकती है. उर्फी जावेद 'सोशल मीडिया क्वीन' हैं जो अपने प्लेटफॉर्म्स पर सबकुछ पोस्ट करती रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में डिटेल्स शेयर करने के साथ-साथ वो अपने मन की बात को भी यहां बिना किसी झिझक के एक्सप्रेस कर देती हैं. उर्फी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उर्फी ने इस स्टोरी में बताया है कि वो कौन सा बॉलीवुड एक्टर है जिससे उर्फी ने 'एक तरफा प्यार' किया है और उनकी कौन सी ऐसी फिल्म है जिसे वो 100 से ज्यादा बार देख चुकी हैं! उर्फी ने अपनी इस दीवानगी के बारे में खुद ही बताया है... 

इस एक्टर से एक तरफा प्यार करती थीं उर्फी 

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर वो एक्टर कौन है जिससे उर्फी 'एक तरफ प्यार' करती थीं तो आपको बता दें कि उनका नाम शाहिद कपूर है. उन्होंने कई किताबें बस ये लिखकर भरी हैं कि वो एसके यानी शाहिद से प्यार करती हैं; उनके पास शाहिद के हजारों पोस्टर थे और उनके परिवार वाले, दोस्त- सभी शाहिद के लिए उर्फी के 'एक तरफा प्यार' के बारे में जानते थे. 

ये फिल्म थी एक्ट्रेस की फेवरेट, ऐसी थी उनकी दीवानगी!

उर्फी की इस इंस्टाग्राम स्टोरी में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं और पोस्ट के कैप्शन में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने लिखा है कि वो सिर्फ तीसरी क्लास में थीं जब 2003 में शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' रिलीज हुई थी. तभी से उन्हें फिल्म में शाहिद के किरदार 'राजीव माथुर' से प्यार हो गया था. उर्फी कहती हैं कि इस फिल्म को उन्होंने 100 बार देखा है, इसका हर डायलॉग उन्हें जुबानी याद था और आज भी, हर साल फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल के दिन, उर्फी चाहे जहां भी हों, वो इश्क इश्क जरूर देखती हैं. 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।