Urfi Javed New Maharani Look: उर्फी जावेद ने एक बार फिर लोगो के होश उदा दिए, देखें उर्फी महारानी बन नज़र आयी

Urfi Javed Queen Look: एक बार फिर उर्फी का वही जादू छा गया है. उर्फी जावेद कुदरत वो करिश्मा जिसके नित नए रूप नजर आते हैं. जब भी कैमरों के सामने आती है ये हसीना तो कुछ तो अलग बात जरूर होती है इनमें.
लाल लिबास और सिर पर ताज...इस बार उर्फी बनी हैं महारानी और प्रजा पर है उनकी पूरी नजरें. तभी तो जो भी उनके खिलाफ हिमाकत कर रहा है उसे सीधे कह रही हैं तखलिया. उर्फी का एक अलग ही अंदाज गुरुवार की शाम देखमे को मिला.
दरअसल, इस बार वो वाकई हसीन लग रही थीं. उर्फी जावेद को डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां उनका अंदाज देख इस बार वाकई लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
लाल रंग थाई स्लीट लॉन्ग बॉडी हगिंग स्कर्ट और उस पर सितारों से सदा ब्लाउज. लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींच लिया वो था उनके सिर पर जड़ा मुकुट. जिसे पहनक वो वाकई किसी महारानी की तरह लग रही थीं.
उस पर उर्फी के तेवर...जो सबसे लाजवाब हैं. पैपराजी को पोज दे रही उर्फी ने पैपराजी से भी जमकर मस्ती की और एक कैमरामैन को तो उन्होंने साफ-साफ वहां से चले जाने का आदेश दे डाला. यानि उर्फी फुल महारानी मूड में दिखीं.
वैसे सोशल मीडिया पर भी इनके इस लुक की तारीफ खूब हो रही है. आमतौर पर अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल होने वालीं उर्फी को इस बार स्टाइल को लेकर पॉजीटिव कमेंट मिल रहे हैं.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।