बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से मिलने दो लोग चोरी-छुपे उनके घर मन्नत में घुस गए, पकड़े जाने के बाद सबसे पहले शाहरुख के स्टाफ ने दिखाई दया, घायल शख्स का कराया इलाज

Shah Rukh Khan house Mannat: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई थी जिसमें ये बताया गया था कि शाहरुख के घर मन्नत में घुसने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बीते दिनों दो लोगों ने सुरक्षा में सेंद लगाते हुए 'मन्नत' की दीवार फांदकर अंदर घुस गए हैरानी की बात तो यह है कि ये दोनों युवक 'मन्नत' में घुसने के बाद बंगले की तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे थे। लेकिन तभी सिक्यॉरिटी गार्ड्स की नजर उन युवकों को पकड़ गई। उन्होंने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। अब इसी को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
शाहरुख खान के स्टाफ ने दिखाई दरियादिली
शाहरुख के घर में घुसने वाले इन दोनों लोगों की पहचान साहिल सलीम खान और राम सराफ कुशवाहा के रूप में हुई है। जो गुजरात के रहने वाले हैं। इस विषय पर बात करते हुए मन्नत की मैनेजर कोलीन डिसूजा ने बताया, 'सुरक्षा गार्ड ने उन्हें 2 मार्च को सुबह 11 बजे फोन करके बताया कि दो लोग बंगले में घुस गए हैं जिन्हें पकड़ लिया गया। इनमें से एक शख्स के गाल पर कुछ चोट भी लगी थी। जिसका कर्मचारियों ने तुरंत इलाज करवा दिया था।' शाहरुख खान के स्टाफ की दरियादिली देख सभी लोग बेहद खुश है। लोग किंग खान के स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान हाल ही में रिलीज हुई है। कमाई के मामले में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सार रिकॉर्ड्स तोड़ डाले है। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका और जॉन भी लीड रोल में थे। मालूम हो कि शाहरुख खान इन दिनों 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब पठान के बाद फैंस शाहरुख की इन 2 फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।