Tu Jhoothi Main Makkaar:फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने धूम मचा दी, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि फिल्म के हिट होने के बाद भी लव रंजन आगे चलकर रणबीर कपूर के साथ नहीं करेंगे काम

 
Tu Jhoothi Main Makkaar

Luv Ranjan To Not Make Film So Soon: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता लव रंजन ने हाल ही में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाई, जिसका नाम है 'तू झूठी मैं मक्कार।' इस फिल्म में दर्शकों को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी तो पसंद आई ही, साथ ही लव रंजन की मेहनत भी खूब दिखाई दे रही है। खास बात तो यह है कि लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धूम मचा रही है। लेकिन हाल ही में फिल्म निर्देशक को लेकर खबर आ रही है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' के हिट होने के बाद भी लव रंजन अगली फिल्म जल्द ही नहीं बनाएंगे। इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि आगे शायद वह रणबीर कपूर को भी अपनी मूवी में कास्ट न करें। 

'प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2)'

इस फिल्म के पहले पार्ट की सफलता के बाद लव रंजन ये मूवी लेकर आए थे. 'प्यार का पंचनामा 2' के जरिए एक बार फिर से डायरेक्टर ने दर्शकों का एंटरटेनमेटं करने की कोशिश की थी. मूवी को काफी पसंद किया गया. लव रंजन की मूवीज से प्यार करने वाले तमाम दर्शक इस मूवी का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.

'सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)' 

इस फिल्म में लव रंजन ने दो दोस्तों की बहुत ही गजब की स्टोरी को दिखाया था. दोस्ती पर बेस इस मूवी (Movie) को काफी सराहा गया था. इसके साथ लव रंजन (Luv Ranjan) के डायरेक्शन की भी तारीफ हुई थी. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस मूवी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.

लव रंजन (Luv Ranjan) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उन्होंने 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के लिए कड़ी मेहनत की थी और यह पहली बार था जब उन्होंने दो नए कलाकारों के साथ काम किया। सूत्र ने इस बारे में बताया, "तू झूठी मैं मक्कार' को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से लव रंजन काफी खुश हैं। उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धाकपूर के साथ कड़ी मेहनत की थी और यह पहली बार था, जब उन्होंने दोनों के साथ काम किया।"

बता दें कि फिल्म निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) सभी फिल्में तीन साल के अंतराल पर बनाते हैं। वह दर्शकों के नजरिये को समझने की कोशिश करते हैं और उसके बाद किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के हिट होने के बाद वह फिल्हाल किसी फिल्म में हाथ नहीं आजमाएंगे। इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को भी अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे और अपनी अपकमिंग मूवी में आलिया भट्ट व कार्तिक आर्यन को साथ ला सकते हैं। क्योंकि दर्शक उन्हें भी पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब हैं। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।