TJMM Box Office Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’, रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 11वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

 
TJMM

TJMM Box Office Collection Day 11 Early Estimate: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी और मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई। होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा रखा है। फैंस को श्रद्धा और रणबीर की यह नई नवेली जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में हर कलाकार ने गजब की एक्टिंग भी की, जिस वजह से फिल्म में चार चांद लग गए हैं और इन सब चीजों का फायदा फिल्म की कमाई में हो रहा है। यह फिल्म रोजाना अच्छी खासी कमाई कर रही है। इसी बीच, शनिवार यानी 11वें दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होती दिख रही है। 

शनिवार को हुई इतनी कमाई

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ( Tu Jhoothi Main Makkaar) को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो गए हैं। शुक्रवार यानी 10वें दिन इस फिल्म की कमाई 3.7 करोड़ रुपये की हुई थी, जिसे ठीक-ठाक माना जा रहा था लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई डबल हो गई। यानी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलना शुरू हो गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 11वें दिन सात करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, जिसके साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई लगभग 103.21 रुपये हो गई है। वहीं, रविवार का फायदा भी यह फिल्म खूब उठाती नजर आएगी। 

तू झूठी और मैं मक्कार में क्या है खास

बता दें कि तू झूठी और मैं मक्कार एक लव स्टोरी है, जिसमें डायरेक्टर लव रंजन ने नए जमाने का टच लगाया है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी है, जो शानदार लगी। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। साथ ही कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी है, जिन्हें भी लोगों ने पसंद किया है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्चा किया है और अब तक फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है। 

.‘तू झूठी मैं मक्कार’ की स्टार कास्ट

बात करें फिल्म के स्टार कास्ट की तो पहली बार रणबीर और श्रद्धा ने स्क्रीन शेयर किया था. दोनों की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है. उनके अलावा इस फिल्म से अनुभव बस्सी (Anubhav Bassi) ने डेब्यू किया है और उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया. बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में लीड रोल्स में थे.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।